*पीएम श्री सेजेस कुरूद में* *मनाया गया 26वां कारगिल* *विजय दिवस*
पीएम श्री सेजेस कुरूद में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्ष जयंती मनाई गई । ज्ञात हो कि वर्ष 1999 में मई से जुलाई के बीच अविभाजित जम्मू कश्मीर के कारगिल में जो वर्तमान में लद्दाख क्षेत्र में स्थित है, में पाकिस्तानी सेना और घुसपैठियों को भारतीय सेना के जवानों ने विकट भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद अदम्य साहस का परिचय देते हुए मार भगाया था। इस दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा समेत 527 भारतीय सैनिक मातृभूमि के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे । युद्ध में पूर्ण रूप से विजय 26 जुलाई को प्राप्त हुई थी इसलिए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस घोषित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय में प्राचार्य श्री मनेष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।
जिसमें व्याख्याता एलिस एक्का एवं शिक्षिका सीमा शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय से कुरूद के कारगिल चौक तक विजय रैली निकाली गई, इस दौरान छात्रों द्वारा भारत माता की जय और कारगिल शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे तथा कारगिल चौक स्थित शहीद स्मारक में जाकर छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके साथ ही विद्यालय में निबंध लेखन, ड्राइंग, रंगोली,स्पीच, सिंगिंग, डांसिंग इत्यादि गतिविधियां करायी गई । प्राइमरी के बच्चे सैनिक वेशभूषा में स्कूल आए