*बंजारी नाला ने लिया रौद्र रूप, पुल के ऊपर बह रहा पानी, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी*
खरोरा। श्रावण माह के दूसरे सप्ताह में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते खरोरा अंचल के चकवे और चोरभट्टी के बीच स्थित बंजारी नाला अपने रौद्र रूप में आ गया है। नाले पर बने पुल के ऊपर से लगभग दो फीट पानी बह रहा है, जिससे राहगीरों, विद्यार्थियों, किसानों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह मार्ग चकवे, चोरभट्टी, कोसरंगी होते हुए आरंग और खरोरा को जोड़ता है, जो आगे चलकर राजधानी रायपुर तक पहुंचता है। मार्ग की महत्ता को देखते हुए इस पर यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है। वर्तमान में पुल पर पानी होने के कारण आम नागरिकों को लगभग 10–15 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।
विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर कर रहे आना-जाना
पुल की ऊंचाई कम होने से स्कूली छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय विद्यार्थियों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि इस पुल की ऊंचाई जल्द से जल्द बढ़ाई जाए ताकि पढ़ाई बाधित न हो और आवागमन सुरक्षित हो सके।
धान के खेतों में भरा पानी, किसान चिंतित
ग्राम पंचायत चकवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की लगभग 40–50 हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूबी हुई है। पिछले दो दिनों की तेज बारिश के चलते धान के खेतों में बियासी का कार्य प्रभावित हुआ है। किसान बियासी कार्य नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
प्रगतिशील किसान सेतराम साहू की अपील
ग्राम पंचायत चकवे के प्रगतिशील किसान एवं जनप्रतिनिधि सेतराम साहू
रत्नलाल निषाद , ईश्वर साहू जीवराखन निषाद, लक्ष्मी नारायण निषाद , दयाराम बघेल ,गोवर्धन साहू, ओम प्रकाश नायक
ने जानकारी देते हुए बताया कि वे विगत कई वर्षों से इस पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से पुनः आग्रह किया है कि पुल की ऊंचाई जल्द बढ़ाई जाए, ताकि ग्रामीणों, विद्यार्थियों और किसानों को बारिश के दौरान आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर