*सामाजिक चेतना यात्रा का समापन, समाज में बदलाव कि आवश्यकता, आदर्श समाज के लिए आदर्श लोगो को आगे आना होगा, जुड़ना सभी चाहते है जोड़ने वाला चाहिए*
*सामाजिक चेतना यात्रा का समापन, समाज में बदलाव कि आवश्यकता, आदर्श समाज के लिए आदर्श लोगो को आगे आना होगा, जुड़ना सभी चाहते है जोड़ने वाला चाहिए*
> *_अब समय आ गया कि शिक्षित और नौकरी पेशा लोग समाज का कमान् सम्हाले, रचनात्मक कार्यो के माध्यम से समाज के बदलाव लाये_*
बलोदा बाजार (15.06.2025) छत्तीसगढ़ प्रांत सेन/श्रीवास (नाई) समाज के कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट के प्रांताध्यक्ष एवं सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के प्रदेश सचिव शिक्षक लोकनाथ सेन द्वारा विगत 5 जून से *सामाजिक चेतना विकास यात्रा* का आगाज किया गया था, जिसके अंतर्गत उनके द्वारा उनके जन्मस्थल बलोदा बाजार से यात्रा कि शुरुआत करते हुए 19 जिलों का भ्रमण किया और अंतिम में अपने कार्य स्थल कोरबा में इस यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा 19 जिलों का भ्रमण करते हुए कुल 1500 किलो मीटर से भी अधिक दूरी का यात्रा मोटर साइकिल द्वारा
यात्रा का समापन् उन्होंने अपने कार्यछेत्र कोरबा में श्रीवास नाई विकास समिति कोरबा के सानिंध्य में अंजनी कुंज में इस्ट देव हनुमान जी और संत शिरोमणि श्री सेन महाराज् के पूजा अर्चना के माध्यम से किया। जिसके पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारियो के द्वारा तिलक, पुष्पमाला, गुलदस्ता के माध्यम से स्वागत् करते हुए, यात्रा सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दिया गया। कोरवा सर्व सेन समाज के पदाधिकारियो द्वारा यात्रा को अविश्मरणीय और समाज सेवा के लिए एक यादगार् संघर्ष और बदलाव कि शुरुआत बताय। कहा गया कि यह यात्रा न केवल हमारे समाज बल्कि अन्य सभी समाज के लिए एक प्रेरणा है, कि एक शिक्षक के द्वारा अपने अवकाश के दिनों का किस प्रकार समाज में बदलाव लाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। तपति धूप् में, नौटप्पा के आस पास शुरु हुआ यह यात्रा संघर्ष कि एक कहानी है, जहा लोग 1 किलो मीटर दोपहर में जाने से कतराते है, वही धूम, बरसात, धुल, आंधी का सामाना करते हुये 1500 km खुले बाइक से अकेले तय करना बहुत बड़ी बात है। लोकनाथ सेन द्वारा अंत में कहा गया कि यह यात्रा उनकी अकेले कि नही सभी समाज के साथियो कि थी, यात्रा में हमने विभिन्न आदर्श जिलों में किये जा रहे प्रमुख रचनात्मक कार्यो को अन्य जिलों को बताता कि कैसे अमुक जिला यह कार्य बेहतरीन तरीके से कर रहा है, और हम उनका अनुसरण कैसे कर सकते है। कोरबा पूरे प्रदेश में आदर्श है कि प्रदेश स्तर पर क्या हो रहा हमे उससे असर नही पड़ता हम अपने जिले के अखंडता, एकता और नाई समाज के लोगो के हितो के लिए लगातार काम करते रहेंगे। बलोदा बाजार ने करके दिखाया कि किसी भी स्थिति और परिस्थिति में हमारे समाज के किसी भी व्यक्ति के लिए ब्लड कि कमी हम नही पड़ने देंगे। दुर्ग जिला कर्मचारियों का गढ़ है ऐसे में कर्मचारियों के सहयोग से कैसे समाज आगे बढ़ेगा एक बेहतरीन सलून संघ कैसे समाज का नैतृत्व करेगा ये उन्होंने बताया। बेमेतरा जिला में हमारे समाज के लोगो का संगीत, सांस्कृतिक कार्यो में ऐसा पकड़ है कि पूरे प्रदेश का वे नैतृत्व कर् सकते है। राजनांदगांव में शिक्षक के अगुवाई में प्रतिभाओ का सम्मान तो बिलासपुर में शिक्षा प्रकोष्ट के माध्यम से पूरे प्रदेश को रोजगार और प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। बालोद ने दिखाया कि हमारा हर ब्लॉक अपने आप में एक जिला और समाज संगठित है। कांकेर में शिक्षित वर्ग ने आगे आकर समाज का कमान सम्हाला और छात्रावास जैसे प्रमुख मुद्दे पर सफलता हासिल किया। रायपुर में पूरे प्रदेश कि नजर रहती है ऐसे में वहा एक गलती सबके सामने आ जाति है, नियमित् रूप से सक्रिया सामाजिक कार्यों के लिए वह आदर्श है। महासमुंद आज विधिक रूप से प्रदेश के लिए नियम कायदों के निर्माण में सक्षम है जिसमे सबका हित और भला हो। गरियाबंद आदर्श है कि कैसे हम समाज के फिरका को साथ लेकर, सर्व सेन समाज को मजबूत बना सकते है। कवर्धा और मुंगेली ने बताया कि कैसे वे रचनात्मक कार्यो का सम्मान करते है और उनके यहा हर मेहमान का दिल खोलके स्वागत किया जाता है। धमतरी हमारे बस्तर का स्वागत द्वारा है जो खुले दिल से अतिथियों को बस्तर में प्रवेश करवाता है। लोकनाथ सेन द्वारा अंतिम में कहा गया कि हर जिला अपने आप में किसी न किसी छेत्र में महारत हासिल है ऐसे में यदि हम् अपने गुणों से दूसरो को अवगत् करवाए और एक दूसरे को सिखाये तो पुरा समाज सर्व गुण संपन्न हो सकता है। अब समय आ गया है कि शिक्षकी बुद्धिजीवी वर्ग समाज के साथ जुड़े समाज के बदलाव के इस मुहीम में अपना योगदान् प्रदान करे। इस अवसर पर कोरबा श्रीवास समाज विकास समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री मोहन श्रीवास जी, उपाध्यक्ष श्री कन्हैया श्रीवास जी, महासचिव श्री शत्रुघ्न लाल श्रीवास जी, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार श्रीवास जी, उपकोषाध्यक्ष श्री रिखी राम श्रीवास जी, सदस्य श्री रमेश श्रीवास जी श्री तूलेश श्रीवास जी, श्री राम अनुज श्रीवास जी, सेलून संघ अध्यक्ष श्री मदन श्रीवास जी, सचिव श्री संतोष श्रीवास जी, कोषाध्यक्ष श्री दुर्गेश श्रीवास, उपकोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र श्रीवास जी, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री पवन श्रीवास जी, श्री राजेश्वर श्रीवास जी, श्री सुशील श्रीवास जी, श्री ऋशि श्रीवास, श्री गुड्डू श्रीवास जी आदि कि उपस्थिति में समापन् समारोह को गरिमपूर्ण बना दिया।