*शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़* के संचालक मंडल की आनलाइन बैठक सम्पन्न....

*शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़* के संचालक मंडल की आनलाइन बैठक सम्पन्न....

*शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़* के संचालक मंडल की आनलाइन बैठक सम्पन्न....

अपडेट :-
------------
➡️ *शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़* के संचालक मंडल की आनलाइन बैठक सम्पन्न....


👉🏻 बैठक में सर्वसम्मति से निम्नांकित निर्णय लिए गए...
1) 16 जून से प्रदेशभर के समस्त शिक्षक काली पट्टी लगाकर स्कूल जाएंगे....
2) शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रमों सहित स्कूलों में आयोजित तमाम गतिविधियों में काली पट्टी लगाकर ही सम्मिलित होंगे....
3) शाला प्रवेशोत्सव में आए सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों व आम नागरिकों को युक्त युक्तिकरण से होने वाले नुकसान की जानकारी देंगे....
4) सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने, प्रत्येक शाला से कम से कम एक शिक्षक की कटौती करने, प्रधान पाठको के पद समाप्त करने सहित तमाम नुकसानों से आम ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएंगे...
5) समाज और आम जनता से मिलकर युक्त युक्तिकरण से होने वाले नुकसान बताएंगे....

➡️ इसके अलावा युक्त युक्तिकरण से हुए खामियों, सेटअप 2008 को लागू करने व अपनी चार सूत्रीय मांगों के संबंध में देश के महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री, राज्य के महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, डीपीआई आदि को स्वयं उपस्थिति होकर या पोस्टकार्ड एवं बंद लिफाफे में पत्र लिखेंगे.... पत्र सीधे डाक से पोस्ट करेंगे....

👉🏻 माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायधीश को भी अपनी समस्याओं के बारे में पत्र लिखेंगे....

👉🏻 आगामी जुलाई माह में एक दिन तिथि तय करके सभी विकासखंड मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे....

👉🏻 सभी 23 संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए और बहुत सारे कार्यक्रम तय किए है .... जिसकी जानकारी पृथक से दी जाएगी....
द्वारा -
*मनीष मिश्रा, केदार जैन, वीरेंद्र दुबे*
*संजय शर्मा, विकास राजपूत*
*कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी*
*जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू*
*भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर*
*लैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरे*
*राजकिशोर तिवारी, कमल दास मुरचले*
*प्रीतम कोशले, विक्रम राय*
*विष्णु प्रसाद साहू, धरम दास बंजारे*
*अनिल कुमार टोप्पो*
प्रदेश संचालक मंडल
*शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़*

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू प्रदेश संचालक शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ ने दिया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3