*असौंदा में किया गया योगाभ्यास*
अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है। *संस्था के प्रधान पाठक नेवारण दास गायकवाड़ ने* बताया कि योग से मनुष्य निरोग रह सकता है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । *रमेश कुमार वर्मा प्रधान पाठक ने कहा कि* व्यायाम एवं योग शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है । रोज सुबह व्यायाम करने से शरीर बलवान बनता है और कार्य करने की क्षमता बढ़ती है । *ग्राम पंचायत असौदा के सरपंच जितेन्द्र* चंद्राकर ने बताया कि योग की नियमित इस अभ्यास से शरीर तंदुरुस्त और मन प्रसन्न रहता है । व्यायाम के माध्यम से लोग न केवल शारीरिक एवं मानसिक क्षमता भी बढ़ा सकते हैं । योग में अनु विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, वृक्षासन, ताड़ासन जैसे योगा कराया गया।इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक नेवारण दास गायकवाड ,राजेश कुमार बंजारे संकुल समन्वयक ,डागेश्वर
खरोरा _ शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा संकुल केंद्र असौंदा विकासखंड तिल्दा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, तथा लोगों को योग के प्रति जागरूक कर संदेश दिया गया कि करें योग, रहे निरोग शाला परिसर में छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों पालको, ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से योग किया ।योग को लेकर गांव के लोगों में खूब उत्साह दिखा ।इस मौके पर *शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा* ने बताया कि योगासन मात्र व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ विश्व और प्रकृति के साथ एकत्र खोजने का भाव है ।योग हमारे जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे
प्रसाद वर्मा ,नीलिमा सावरगांवकर, मनोज कुमार चेलक ,राम गुलाल दीवान, सोहनलाल चन्द्रा कर , पुरुषोत्तम टंडन ,राम अवतार वर्मा, देवनारायण वर्मा राजकुमार वर्मा एवं गणमान्य नागरिकगण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, शिक्षाविद्, स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर