*11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन*

*11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन*

 *11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन*

 *11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन* 

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समुदाय को योग के महत्व से अवगत कराना एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए विद्यार्थियों को योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित किया।योग अभ्यास सत्र में विद्यालय के शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्नाडे और मैडम भारती तांती ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम की विधियां सिखाईं और उनके शारीरिक तथा मानसिक लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग



लिया और अनुशासन एवं समर्पण के साथ योगाभ्यास किया। पूरे आयोजन में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का वातावरण बना रहा।
विद्यालय परिवार द्वारा यह संदेश दिया गया कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुशासन है, जो शरीर, मन और आत्मा को एक सूत्र में पिरोता है। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें योग को नियमित जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प भी दोहराया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3