*बेमेतरा:- जिला स्तरीय सहकारिता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन*
*विधायक दीपेश साहू ने कहा – “सहकारिता ही गांव की आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव है”*
*मेघू राणा बेमेतरा*। सेवा सहकारी समिति मर्या. हसदा के तत्वाधान में आज ग्राम हसदा में जिला स्तरीय सहकारिता सम्मेलन एवं नवनियुक्त प्राधिकृत अध्यक्षों के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दुर्ग श्री विजय बघेल, अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक दुर्ग श्री प्रीतपाल बेलचंदन उपस्थित रहे l
इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा –आज जब देश और राज्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर है, ऐसे समय में सहकारिता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। सहकारी समितियाँ किसानों की रीढ़ होती हैं। सरकार की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब उसकी पहुँच अंतिम छोर के कृषक तक हो। इस दिशा में सेवा सहकारी समिति हसदा और अन्य समितियाँ सराहनीय कार्य कर रही हैं।”उन्होंने आगे कहा कि –हमारा प्रयास है कि हर ग्रामवासी को योजनाओं का समुचित लाभ मिले, चाहे वह बीज वितरण हो, खाद-उर्वरक हो या फसली ऋण। आने वाले समय में समितियों का डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और किसानों की आर्थिक मजबूती
इस आयोजन को सफल बनाने में हसदा, नेवनारा, देवादा एवं सांकरा क्षेत्र के कृषकजनों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।