*बेमेतरा: - मां भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा का अनूठा पहल आयोजित किया*
*निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जाँच शिविर*
*मेघू राणा बेमेतरा*।माँ भद्रकाली जिला मानस संघ के तत्वावधान मे सनातन संस्कृति से जुड़े अनेक विविध कार्यक्रम का आयोजन निरंतर बारह महीना होता है लेकिन जब देश मे कोरोना फिर से अपना पैर पसार रहे हो ऐसे समय मे संघ की महत्व पूर्ण निर्णय निशुल्क
नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन मानस मे स्वास्थ के दृष्टिकोण से जन सेवा ही प्रभु सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है संघ द्वारा आयोजित आदर्श ग्राम खैरझिटी मे निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जांच शिविर मे नेत्र विशेषज्ञ डा ओंकार चंद्राकर ज़ी के नेतृव सैकड़ो की संख्या जनता ने नेत्र परीक्षण कराया जिसका फ्री मोतियाबिंद के लिए जिला मुख्यालय को संघ ने पत्र प्रेषित किया है ग्राम के सरपंच पीतांबर पटेल ने कहा संघ के माध्यम से स्वास्थ्य के छेत्र मे इस प्रकार की विविध परिकल्पना बहुत ही सराहनीय है लोग मानस को पड़ते जरूर है पर जीते नही है लेकिन संघ बहुत ही मजबूती से अपने परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहा है स्वास्थ शिविर के पश्चात आवश्यक बैठक आयोजित कर क्रिया कलापो की समिच्छा किया गया जिसमे कु बेबी साहू नवागांव को तहसील बेमेतरा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया वही पीतांबर पटेल एवं खेलन सिंह राजपूत को जिला संरक्षक के पद पर नियुक्ति किया गया पश्चात् विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करते हुए आगामी दिवसो मे व्याख्यान माला का आयोजन खैरझिटी मे करने का निर्णय लिया गया पश्चात सभी सदस्यों ने एक पेड़ माँ के नाम से पंचायत भवन मे कदम का पेड़ रोपित किया इस अवसर पर अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ओंकार चंद्राकर बिहारी यादव राजकुमार ताम्रकार राजेश वैष्णव विष्णु साहू छगन साहू महेंद्र चौहान गुहाराम बेबी साहू ओम यदु ईश्वर चंद्राकर अजय यादव ईश्वर सिन्हा गजेंद्र वर्मा राम किशोर वैष्णव माखन साहू सोहन यदु दीपक सिन्हा रविदास मानिकपुरी कल्याणी सेन अवध यदु विनोद यदु मनोज साहू लोकेन्द्र सेन सीताराम यदु सोहन यदु सहित बड़े मे मानस मंडली के सदस्य उपस्थित थे।