---
*ग्राम पंचायत खिलोरा में कच्ची नाली निर्माण एवं गहरीकरण कार्य से रोजगार की नई राहें खुलीं*
खरोरा
ग्राम पंचायत खिलोरा, विकासखंड सिमगा में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत कच्ची नाली के निर्माण एवं गहरीकरण कार्य को मानसून से पूर्व प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य ग्राम के हरि के खेत से लेकर रिकेश के बोरबारी तक किया जा रहा है।
ग्रामवासियों और श्रमिकों के लिए यह कार्य न केवल जल निकासी की समस्या का समाधान लाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित कर रहा है। इस परियोजना में लगभग 547390 रुपए मजदूरी मद तथा 41453 रुपए सामग्री मद में स्वीकृत किए गए हैं। कुल 124 अकुशल मजदूर इस कार्य में संलग्न हैं।
कार्य का संचालन रोजगार सहयिका श्रीमती फगनी साहू के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। मेट के रूप में राधिका, धनेश कोसले एवं अनीता बंजारे जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कार्य की गुणवत्ता और मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनीता कुभ साहू और उपसरपंच भागवत राम साहू भी इस परियोजना में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। कार्य में लगे प्रमुख श्रमिकों में टोप सिंह वर्मा, चंद्रिका वर्मा, पुष्पा साहू, नीलम साहू, द्रोपती, गुरु दयाल, ज्योति वर्मा, सोनमती साहू और संतु साहू शामिल हैं।
ग्रामवासियों के बीच इस निर्माण कार्य को लेकर खुशी की लहर है। यह न केवल बरसात के मौसम में जलभराव से निजात दिलाएगा, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी एक सकारात्मक कदम साबित होगा।
-श्री रोहित वर्मा जी की खबर