"स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान" का ऐलान, 200 से ज़्यादा संगठनों की साझी पहल

"स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान" का ऐलान, 200 से ज़्यादा संगठनों की साझी पहल

"स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान" का ऐलान, 200 से ज़्यादा संगठनों की साझी पहल

"स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान" का ऐलान, 200 से ज़्यादा संगठनों की साझी पहल

दिल्ली में हुए भव्य कार्यक्रम में देशभर के 200 से अधिक सामाजिक, व्यापारिक, किसान, युवा और शैक्षणिक संगठनों ने एक साथ मिलकर स्वदेशी को अपनाने और विदेशी विकल्पों से मुक्त होने का संकल्प लिया।

इस अभियान का मकसद साफ है —
हर गांव, हर घर तक स्वदेशी पहुंचे, और देश आत्मनिर्भर बने।

कार्यक्रम में आरएसएस, कैट, एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, किसान संगठनों से लेकर व्यापार मंच तक सभी की मौजूदगी रही।
अभियान का नारा है – "हर युवा उद्यमी, हर घर स्वदेशी"

इस मौके पर दो अहम पुस्तकें भी लॉन्च की गईं –

स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन (डॉ. अश्विनी महाजन)
विश्व आर्थिक युद्ध और स्वदेशी ब्रह्मास्त्र (कश्मीरी लाल)
अब वक्त है जुड़ने का — नारे से नहीं, व्यवहार से।
स्वदेशी को अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाएं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3