*चिखलाकसा में विमान हादसे में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि*

*चिखलाकसा में विमान हादसे में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि*

*चिखलाकसा में विमान हादसे में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि*
*चिखलाकसा में विमान हादसे में शहीद हुए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि*

*ईश्वर सब की आत्मा को शांति प्रदान करें:–कुंती देवांगन*
दल्लीराजहरा:–भारतीय जनता पार्टी बालोद जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख के न आदेशानुसार कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा (गांधी) के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी कुसुमकसा मंडल ने अटल चौक चिकलाकसा में कल हुए अहमदाबाद में विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पण की गई। सभी ने मोमबत्ती जलाकर ओम कहते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करके ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन उपाध्यक्ष राजू रावटे , पार्षदगण बसंत जैन, हेमकुंवर तारम, शांतनु मेश्राम ताराचंद पैथोड, खेदु गौतम,विमला जैन, भिखी मासिया संध्या शर्मा,सुनीता गुप्ता, लीला डडसेना,लल्लू राम टेकाम,भारतीय जनता पार्टी कुसुमकसा मंडल कोषाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद, शक्ति केंद्र प्रभारीभरत भाई पटेल, तिहारु राम आर्य,तुलसी सिन्हा 
विजय डडसेना,उपाध्यक्ष लता पाथोडे,युवा मोर्चा से,बृजमणि यादव,
 गोविन्द शर्मा,आशीष गुप्ता अमित विवेक साहू,श्वेता जैन,शिवम,
आदि उपस्थित रहे।
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक दर्दनाक विमान हादसा देखने को मिला. लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3