*बेमेतरा:- मानस परिक्रमा E book का हुआ राष्ट्रीय संत के सान्निध्य में विमोचन*
*पहले ही दिवस मे 100 प्रतियां अग्रिम रूप से बुक मानस दर्शन की प्रयासों से मानस जगत मे हर्ष का माहौल*
*मेघू राणा बेमेतरा* ।
वर्तमान आधुनिक युग मे आध्यात्म के क्षेत्र मे ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के नवाचार कर श्री रामायण व श्रीरामचरितमानस को मन मानस मे विचरण कराने का अनूठा प्रयास मानस दर्शन जीवन अर्पण के संस्थापक दीपक गुहा जी व टीम कर रहे है ।जानकर आपको हैरानी होंगी ज़ब आन लाइन जूम एप्स के माध्यम से मानस के 84 प्रसंगो पर व्याख्यान चल रहा हो जिनके प्रथम इ बुक का विमोचन और 100 प्रतिया बुक हो जाता है ।जी हा मानस दर्शन ने ऐसा नवाचार कर दिखाया है ,संस्था के द्वारा आयोजित मानस परिक्रमा के अंतर्गत छ ग कुल 50 पंजीकृत नवोदित ,स्थापित व्याख्याकारो द्वारा मानस के चौरासी प्रसंगो पर गहन चिंतन किया जा रहा जिनकी समीक्षा मानस मर्मज्ञ वरिष्ठ मानस वक्ताओ के माध्यम से किया जा रहा है । प्रतिदिन रामभक्तों व सभी व्याख्याकारों की विशाल संख्या में उपस्थिति रहती है।संयोजक देवलाल सिन्हा ने बताया की 25 दिवसीय चलने वाले वृहद कार्यक्रम मे लोगो की मानस के प्रति अभिरूचि बड़ी है लोग मानस को लोकरंजन के लिए नहीं अपितु जीवन दर्शन के लिए मानस मंचो पर प्रस्तुति करेंगे मानस परिक्रमा इ बुक के विमोचन के अवसर पर अंतराष्ट्रीय मानस प्रवक्ता पूज्य चरण भरत बिहारी वाजपेयी जी मानस मर्मग्य चित्र कूट धाम उपस्थित रहे अपने आशीर्वाचन मे वक्ता कैसा हो ,प्रतिदिन मानस के पठन पाठन पर प्रकाश डाला एवं पटल को दिव्य प्रयास के लिये बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया इस अवसर पर मानस दर्शन छ ग के आशीर्वादक संघ राज मानस संघ धमतरी ,श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग ,माँ