*पचरी में साइबेरियन पक्षियों का आगमन, लोगों की मान्यता – अच्छी बारिश का प्रतीक*
पचरी क्षेत्र के जलाशयों और खेतों के आसपास इन दिनों साइबेरियन पक्षियों की चहचहाहट सुनाई दे रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में ये प्रवासी पक्षी पचरी पहुँचे हैं, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की उत्सुकता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इन पक्षियों का आगमन समृद्ध बारिश और अच्छी फसल का संकेत होता है। पक्षियों की यह उपस्थिति केवल प्रकृति प्रेमियों के लिए नहीं, बल्कि किसानों और ग्रामीणों के लिए भी विशेष महत्व रखती है। ग्रामीणों के अनुसार, जब-जब इन साइबेरियन पक्षियों ने इस क्षेत्र में डेरा डाला है, तब-तब अच्छी बारिश और भरपूर फसलें हुई हैं। राहगीर धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वे बचपन से इन पक्षियों को आते देख रहे हैं और हर बार यह मौसम बदलाव का शुभ संकेत लेकर आता है उन्होंने कहा, जैसे ही ये सफेद परों वाले मेहमान आते हैं, हमें लगता है कि अब प्रकृति की कृपा बरसने वाली है। इन पक्षियों का यह मौसमीय प्रवास जलवायु में संतुलन और पर्यावरण की समृद्धता का भी संकेतक माना जाता है। ग्रामवासियों ने बताया कि पक्षियों के स्वागत के लिए स्थानीय तालाबों और जलस्रोतों की सफाई भी की गई है ताकि उन्हें एक सुरक्षित वातावरण मिल सके। प्राकृतिक संकेतों को समझने और उनसे जुड़ने की यह परंपरा पचरी के लोगों में अब भी जीवित है। साइबेरियन पक्षियों की यह यात्रा न केवल प्रकृति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है, बल्कि भविष्य की संभावनाओं के प्रति आशा और सकारात्मकता का संचार भी करती है। शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में यह पक्षी आव्रजन करते हैं यानी मौसम के अनुसार एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर जाते हैं। मानसून के समय इनका आगमन अच्छी बारिश का संकेत माना जाता है, खासकर ग्रामीण मान्यताओं में। ये पक्षी पर्यावरण के लिए बहुत लाभदायक होते हैं क्योंकि ये कीट और जलचर जीवों की संख्या को नियंत्रित करते हैं। है।