*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में मनाया गया मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम*
विकासखंड तिल्दा नेवरा के संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को डायरिया जैसे संक्रामक रोग की रोकथाम एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान ओ.आर.एस. (ORS) घोल के उपयोग, उसकी विधि एवं महत्व को सरल भाषा में समझाया गया। बच्चों को यह भी बताया गया कि गर्मी एवं बरसात के मौसम में किस प्रकार स्वच्छता और पोषण के माध्यम से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इस जागरूकता कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्ना डे एवं मैडम भारती तांती की विशेष भूमिका रही। उन्होंने विद्यार्थियों को रोगों से बचाव के घरेलू उपायों, हैंडवॉश तकनीक और स्वच्छ पेयजल के उपयोग के विषय में भी जागरूक किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक जानकारी देना एवं उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना था।