*शाला प्रवेशोत्सव व शिक्षक सम्मान समारोह का बड़े धूमधाम से मनाया गया*
खरोरा
ग्राम पंचायत जरौंदा में शासकीय हाई स्कूल पूर्व मा.व प्राथमिक शाला के 1ली,6वी, 9वीं के नवप्रवेशी बच्चों का ग्राम पंचायत व SMDC,SMC के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेशोत्सव व शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और शानदार तरीके से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में श्रीमती सविता चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य, श्री दिनेश खूंटे जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमती रुखमणी संतोष वर्मा जनपद सदस्य, अजीत वर्मा सरपंच, टोप्पो मैडम प्राचार्य,SMDC अध्यक्ष रामखेलावन वर्मा,SMC अध्यक्ष सुखीराम साहू ,उमेश साहू उपाध्यक्ष ,ईश कुमार साहू,चरण साहू,रूखम साहू नारायण साहू,रामचरण लहरी,शांता साहू, सरिता साहू, लता लहरी, अशोक,सोहन,तालेश्वर साहू, संतोष बघेल, राजपूत सर,राज श्रेय, योगेश सर व समस्त शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।