"*योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" थीम पर मनेगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विधायक ललित चंद्राकर*

"*योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" थीम पर मनेगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विधायक ललित चंद्राकर*

"*योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" थीम पर मनेगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विधायक ललित चंद्राकर*

"*योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" थीम पर मनेगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विधायक ललित चंद्राकर*
बालोद// 20 जून 2025
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर दुर्ग ग्रामीण के विधायक व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री ललित चंद्राकर ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 21 जून को पूरी दुनिया "योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" थीम के साथ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रही है।

श्री चंद्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग वैश्विक मंच पर पहचान बना चुका है। भारत की योग आधारित अर्थव्यवस्था अब 20,000 करोड़ से अधिक की हो चुकी है और 1 लाख से अधिक प्रमाणित योग शिक्षक दुनिया के 190 देशों में सक्रिय हैं।

एनएसएसओ के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, देश के लगभग 2.5 करोड़ घरों में कम से कम एक सदस्य नियमित रूप से योग करता है, जो योग के प्रति जन-सामान्य की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली है जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करती है। योग की उत्पत्ति आदि योगी शिव से मानी जाती है और इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्यवस्थित रूप में महर्षि पतंजलि ने प्रस्तुत किया।

वर्ष 2025 के योग दिवस की विशेषताएं:

10,000 स्थानों पर एक साथ योग प्रदर्शन का आयोजन कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य

10 देशों के साथ वैश्विक साझेदारी के तहत प्रतिष्ठित स्थलों पर योग वंदन कार्यक्रम

1,000 योग पार्कों का विकास

दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए विशेष योग सत्र

100-दिवसीय "संयोगम" पहल: योग को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एकीकृत करने की दिशा में पहल

वर्चुअल ग्लोबल योग समिट का आयोजन


श्री चंद्राकर ने यह भी कहा कि जीवनशैली में बढ़ती जटिलताओं और बीमारियों के बीच योग ही संतुलन और स्वास्थ्य का सबसे प्रभावी उपाय है। भाजपा इस आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में योग जागरूकता सत्र, प्रशिक्षण और कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता विभिन्न तीर्थ स्थलों और पर्यटन स्थलों पर योग दिवस के आयोजन में शामिल होंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख उपस्थिति:

जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत जैन, कृष्णकांत पवार, पवन साहू, यज्ञदत्त शर्मा, महामंत्री राकेश छोटू यादव, योग संयोजक राकेश द्विवेदी, राजेश दशोड़े, संजय साहू, कमल पनपालिया, संतोष साहू, वीरेंद्र साहू सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कमल पनपालिया 
मिडिया प्रभारी 
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3