*"विकसित भारत का अमृतकाल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 गौरवपूर्ण वर्ष"*
*कबीर मंदिर, शिकारीपारा में राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच द्वारा प्रोफेशनल मीट का आयोजन*
*बालोद, 20 जून 2025:*
*सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कबीर मंदिर, शिकारीपारा में राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच द्वारा "प्रोफेशनल मीट" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार और समाज के विभिन्न वर्गों को इससे जोड़ने हेतु किया गया।*
*इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रहीं श्रीमती रंजना साहू, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक (धमतरी)। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमन देशमुख, वरिष्ठ नेता श्री यशवंत जैन, महामंत्री राकेश 'छोटू' यादव, साहित्यकार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री जगदीश देशमुख सहित अनेक गणमान्यजन मंच पर उपस्थित थे।*
*मुख्य वक्ता श्रीमती रंजना साहू ने कहा:*
“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते 11 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण और पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने जैसी उपलब्धियां हम सभी के लिए गर्व का विषय हैं। मोदी सरकार की सोच दूरदर्शी है – उन्होंने देश को केवल वर्तमान में नहीं, बल्कि भविष्य के 20-25 वर्षों के हिसाब से दिशा दी है।”
उन्होंने आगे कहा, “नोटबंदी से लेकर काले धन पर सख्ती, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, और युवाओं को रोजगार के अवसर – यह सब मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र की दिशा में लेकर जा रहा है।”
*वरिष्ठ नेता श्री यशवंत जैन ने कहा:*
“आज देश के हर नागरिक को न केवल अपने अधिकार, बल्कि कर्तव्यों का भी पालन करना होगा। जब 140 करोड़ लोग सरकार की योजनाओं के साथ कदम मिलाकर चलेंगे, तभी सच्चे मायनों में भारत विश्वगुरु बन सकेगा।”
उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त शासन, सांस्कृतिक जागरण और देश की सामूहिक जिम्मेदारी पर बल दिया।
*भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमन देशमुख ने कहा:*
“11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का कार्य किया है। आज का यह कार्यक्रम समाज के प्रोफेशनल वर्ग को सरकार की उपलब्धियों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”
उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर भी समाज की सकारात्मक सहभागिता की सराहना की।
*साहित्यकार जगदीश देशमुख ने कहा:*
“मोदी जी केवल प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के एक वैचारिक अध्याय हैं। जैसे विवेकानंद ने भारत की आत्मा को जागृत किया था, वैसे ही मोदी जी ने भारत की चेतना को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई है। ऑपरेशन सिंधु हो या आतंकवाद पर सख्ती, मोदी युग भारत के ओज, तेज और साहस का परिचायक बन गया है।”
उन्होंने अपने काव्यात्मक शैली में कहा:
> “उनके सिंदूर को हरगिज़ हम सजा नहीं सकते,
उन पर क्या बीत रही, उसे हम कह नहीं सकते।
ऑपरेशन सिंधु सौगंध है, प्रतिशोध का अनुबंध है,
कराची-लाहौर में गूंजे भारत का जन गण मन।”
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश 'छोटू' यादव ने किया।
उन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश देशमुख, पेंशनधारी कल्याण संघ अध्यक्ष डॉ. आर.एम. चावड़ा, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी डी.आर. गजेंद्र, सेवानिवृत्त प्राचार्य बी.आर. बेलसर सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रहे:
ओंकार प्रसाद साहू, अधिवक्ता राम सहाय साहू, अधिवक्ता संगीता बाला शर्मा, आर.के. साहू, चोवाराम निषाद, सुरेंद्र कुमार ताम्रकार, कन्हैयालाल कौशिक, आई.एन. योगी, डीडी साहू, कृष्ण कुमार ठाकुर, घनश्याम सिंह साहू, सेवन कुमार साहू, जय सिंह ठाकुर, श्रवण टावरी, ओमप्रकाश टाटिया, पुनीतराम देशमुख, नरेश आहूजा, चंदन सिंह, अधिवक्ता नर्मदा निषाद, अधिवक्ता सोनम यादव, अधिवक्ता नीतू सोनवानी आदि गणमान्यजन शामिल रहे।