*बी.एड. के बिछड़े छात्र मिले* *शिक्षा महाविद्यालय 2016 बैच के पूर्व छात्रों का सम्मेलन सम्पन्न*

*बी.एड. के बिछड़े छात्र मिले* *शिक्षा महाविद्यालय 2016 बैच के पूर्व छात्रों का सम्मेलन सम्पन्न*

*बी.एड. के बिछड़े छात्र मिले* *शिक्षा महाविद्यालय 2016 बैच के पूर्व छात्रों का सम्मेलन सम्पन्न*

*बी.एड. के बिछड़े छात्र मिले*

*शिक्षा महाविद्यालय 2016 बैच के पूर्व छात्रों का सम्मेलन सम्पन्न*


खरोरा..अरे तू कितना मोटा हो गया,तुम तो बिल्कुल नहीं बदले ,तेरी आदत वैसी ही है,तुम नहीं सुधरोगे, तेरी पदोन्नति हो गई की नहीं , अरे !सेवानिवृत हो गए पर जवान लग रहे हो, ऐसे जुमलों के साथ एक दूसरे से गले मिलते शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के 2016- 18 बैच के बी.एड. स्टूडेंट का मिलन समारोह का आयोजन रायपुर में एक होटल  संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व छात्रों द्वारा बी .एड .में होने वाली गतिविधि स्मरण करते हुए  कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रार्थना सभा ,सरस्वती वंदना,राष्ट्र गीत, सुविचार, प्रेरणा गीत के साथ किया गया।अपनी पुरानी यादों को तरो ताजा किया।  समारोह की



खासियत यह रही कि समाज,पर्यावरण,देश सेवा में अपनी सहभागिता कैसे निभाए इस पर मंथन हुआ। इसका आयोजन कड़ी मेहनत से किया गया। छात्रों की खुशी इतनी थी कि खुशी से आंखों से आंसू छलक आए। छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से पहुंचे साथी अपने जीवन की सफलता ,अपने द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। कुछ अपने जीवन की ऊंचाइयों को छू रहे हैं ,पर्यावरण एवं शिक्षा के क्षेत्र में नहीं आयामों को योगदान देने की बात कही, सबने पारिवारिक परिचय के साथ अपने बीते समय को याद किया। अपने जीवन में लक्ष्य की विस्तार की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।  अपने बायोडाटा प्रस्तुत किया,सब बहुत खुश नजर आए प्रमुख रूप शिक्षा, छात्र एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  सुरेखा बावरिया, सेवक राम दुखित राम साहू, अवध वर्मा, सुनील नायक, बबीता गांगने  यमुना साहनी, हेमलता साहू, मोहित वर्मा ,पुनाराम वर्मा, उमेश चौधरी, दिलीप मरकाम, नीता सिंह, वर्षा ,धर्मराज साहू, अंजू सिंह,वंदना काले,ज्योत्सना श्रवणे आदि सहपाठियों ने अपने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में प्राचार्य पद पदोन्नत सूची में   मोहित वर्मा,पुनाराम वर्मा का नाम आने पर बधाई दिया गया। अंत में सेवानिवृत हुए अवध वर्मा  एवं सुनील नायक का सम्मान अभिनंदन किया गया।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3