30 जून तक काली पट्टी बांधकर प्रदेश के शिक्षक स्कूलों में कर रहे हैं प्रदर्शन...

30 जून तक काली पट्टी बांधकर प्रदेश के शिक्षक स्कूलों में कर रहे हैं प्रदर्शन...

30 जून तक काली पट्टी बांधकर प्रदेश के शिक्षक स्कूलों में कर रहे हैं प्रदर्शन...

30 जून तक काली पट्टी बांधकर प्रदेश के शिक्षक स्कूलों में कर रहे हैं प्रदर्शन... 

युक्तियुक्तकरण की आड़ में किया गया 2008 सेटअप के साथ छेड़छाड़ शिक्षकों ने किया विरोध...

 रायपुर//- युक्तियुक्तकरण की आड़ में सेटअप 2008 के साथ छेड़छाड़ के विरोध में शिक्षकों ने स्कूलों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जा रहा है, स्कूल खुलते ही पहले दिन से ही शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका प्रदर्शन 30 जून 2025 तक जारी रहेगा, शिक्षकों की मांगों में युक्तियुक्तकरण रद्द करना, एरियर्स सहित क्रमोन्नत वेतनमान, प्रथम सेवा गणना कर पुरानी पेंशन का लाभ एवं पदोन्नति में बी. एड. की अनिवार्यता खत्म करना शामिल है।

 शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक- शंकर साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश संचालक व अन्य 22 प्रदेश संचालकों के मार्गदर्शन में स्कूल खुलने के पहले ही दिन से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला सहित प्रदेश के शिक्षकों द्वारा अपने-अपने स्कूलों में ही काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, प्रांतीय उपसंचालक-भूपेंद्र साहू, तेजराम कामाड़िया,जिला संचालक- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी राजकुमार सरजारे, जशपुर जिला संचालक- महेश यादव, मुंगेली जिला संचालक- राजकुमार धृतलहरे, कोंडागांव जिला संचालक- सुरेश कुमार बेर, दुर्ग जिला संचालक-कीर्तिमान कामड़े ने बताया कि शिक्षक साझा मंच का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन जारी है, शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक- मनीष मिश्रा, केदार जैन, वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा, विकास राजपूत, कृष्ण कुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, जाकेश साहू, भूपेंद्र सिंह बनाफर,भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर, लैलून भारद्वाज, प्रदीप पांडे,


प्रदीपलहरे, राज किशोर तिवारी, कमल दास मूरचूले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू, धरमदास बंजारे एवं अनिल कुमार टोप्पो ने कहा कि प्रदेश भर में 16 जून से 30 जून तक सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव समारोह में आए ग्रामीण जन, गांव के पंच, सरपंच गण, जनपद सदस्यगण, जिला पंचायतगण, सदस्य, पालक समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को सभी शिक्षकों द्वारा राज्य सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी कार्यो को बताया जाएगा, शिक्षा गुणवत्ता पर विपरीत असर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक शिक्षकों की संख्या कम की गई है। प्रधान पाठक के पदों को समाप्त किया जा रहा है, स्कूलों को मर्ज करने से प्रधान पाठक के पद समाप्त हो गए हैं, स्कूलों में शिक्षकों के पदों की कमी करने से शिक्षा गुणवत्ता प्रभावित होगी, प्राथमिक शाला में मात्र दो शिक्षक रह गए हैं, इस प्रकार मिडिल स्कूल में तीन से चार शिक्षक ही रहेंगे इससे शिक्षा गुणवत्ता में भी व्यापक असर पड़ सकता है।

 उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू प्रदेश संचालक शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ ने दिया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3