तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा में अवैध रेत , गिट्टी भंडारण पर खनिज विभाग ने की कार्रवाई।
आज शनिवार को खनिज विभाग की टीम तिल्दा नेवरा पहुंची और खनिज विभाग की टीम एवं तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक , पटवारी आदि की उपस्थिति में हाई स्कूल नेवरा मार्ग पर सब्जी मंडी के आगे नए एसडीम कार्यालय के सामने अवैध रूप से भारी संख्या में रेत और गिट्टी का भंडारण किया गया है , यहां पर 600 घन मीटर रेत एवं 300 घन मीटर गिट्टी रेत व गिट्टी भंडारण को जप्त की कार्रवाई की गई है, साथ ही खनिज विभाग के टीम व तहसीलदार ने बताया की शिकायत मिलने पर आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
बता दें की बरसात के पूर्व रेत गिट्टी भंडारण तिल्दा नेवरा में अवैध रूप से कई स्थानों पर बहुतायत संख्या में ऐसे अवैध भंडारण देखे जा सकते हैं, और बरसात के बाद भारी दामों पर इसे बेचा जाता है, जहां पर आज उक्त कार्यवाही की गई है।