*पीएम श्री स्कूल मुड़पार में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न*

*पीएम श्री स्कूल मुड़पार में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न*

*पीएम श्री स्कूल मुड़पार में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न*

*पीएम श्री स्कूल मुड़पार में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न*


खरोरा– ग्राम मुड़पार स्थित पीएम श्री प्राथमिक शाला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का पारंपरिक स्वागत कर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मुड़पार की सरपंच श्रीमती निर्मला निषाद थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व समिति अध्यक्ष तिहारू राम साहू ने की तथा शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामनाथ साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।

*नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत*

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से की गई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, तिलक और श्रीफल तोड़कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का गुलाल लगाकर एवं मिठाई व गणेश पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया।

*होनहार छात्रा का सम्मान*
कक्षा पाँचवी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी उर्वशी साहू, पिता श्री छन्नूलाल साहू एवं माता श्रीमती सरिता साहू, को विद्यालय परिवार की ओर से फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश
विद्यालय की प्रधान पाठिका ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा,
> “पालक, शिक्षक और छात्र – ये तीनों मिलकर शिक्षा रूपी नींव को मजबूत बनाते हैं। शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशन करता है।”
शिक्षक मोहनलाल वर्मा ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि उर्वशी जैसी प्रतिभाशाली छात्राएं छोटे बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सभी पालकों, छात्र-छात्राओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर हीरा राम साहू, घनश्याम ध्रुव, सुरेश कुमार, डॉ. प्रदीप दास मानिकपुरी, जीवनलाल साहू समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में शाला एवं शिक्षक परिवार की ओर से भोज (न्योता) का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, पालकों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।


-श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3