मुख्यमंत्री के विभाग में ही अवैध वसूली!! बालोद जिले के फील्ड ऑफिसर भूपेन्द्र देशमुख पे लगा पैसा मांगने का आरोप...

मुख्यमंत्री के विभाग में ही अवैध वसूली!! बालोद जिले के फील्ड ऑफिसर भूपेन्द्र देशमुख पे लगा पैसा मांगने का आरोप...

मुख्यमंत्री के विभाग में ही अवैध वसूली!! बालोद जिले के फील्ड ऑफिसर भूपेन्द्र देशमुख पे लगा पैसा मांगने का आरोप...
मुख्यमंत्री के विभाग में ही अवैध वसूली!! बालोद जिले के फील्ड ऑफिसर भूपेन्द्र देशमुख पे लगा पैसा मांगने का आरोप...
बालोद- बालोद जिला का अबकारी विभाग सुर्खियों में है आज कल बहुत पहले से ही लग रहा है पैसे मांगने और अवैध वसूली करने का आरोप लग रहा है लेकिन अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही देखने को नही मिल रहा है आबकारी विभाग खुद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास है | कंपनी के कुछ कर्मचारियों द्वारा लगातार मुख्यमंत्री का नाम खराब करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है! ऊपर से विभाग के अधिकारी भी मौन बनाये बैठे है ! पिछले कुछ दिनों से कंपनी के प्रदीप सिंग और बालोद जिले के फील्ड आफिसर द्वारा कर्मचारियों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया जा रहा है ! लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही क्यो नही की जा रही है यह संदेश का विषय है !! आज बालोद जिले के गुरुर देशी कम्पोजिट शराब दुकान के सेल्समैन रोहित सिन्हा ने लिखत में बालोद जिला आबकारी अधिकारी को शिकायत की है और रोहित ने कहा कि आज शराब दुकान में भूपेन्द्र देशमुख आया और कहने लगा कि तेरे को अपनी नौकरी बचानी है और आगे नौकरी करना है तो मुझे 1 लाख का व्यवस्था करवा के दे नही तो तेरे को नौकरी से निकल दिया जाएगा | 
ऐसी स्थिति पूरे बालोद जिले में चल रहा है और विष्णुदेव सरकार का नाम खराब हो रहा है अब देखना यह है कि रोहित सिन्हा की शिकायत में अब क्या कार्यवाही होती है |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3