*कोटा रोड स्थित सुलभ शौचालय एक महीने से बंद, नागरिकों को भारी परेशानी*
खरोरा
: कोटा रोड मुख्य मार्ग पर स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय विगत एक माह से बंद पड़ा हुआ है, जिससे आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर समाजसेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर पालिका प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया है।
प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने आरोप लगाया कि चालू हालत में मौजूद शौचालय को कुछ पार्षदों द्वारा मरम्मत के नाम पर बंद करवा दिया गया, जबकि वास्तविकता यह है कि शौचालय में केवल मामूली सुधार कार्य शेष था। श्री चौहान ने यह भी बताया कि कार्य लगभग पूरा हो चुका है, फिर भी शौचालय आम लोगों के लिए अब तक नहीं खोला गया है।
उन्होंने पालिका प्रशासन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सुलभ शौचालय को पुनः प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए जाएं।
चिंता का विषय यह है कि उक्त मार्ग से औद्योगिक क्षेत्र तिल्दा-नेवरा की ओर भारी वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है। साथ ही वर्तमान में विद्यालय भी प्रारंभ हो चुके हैं, जिससे छात्रों और आम नागरिकों को शौचालय की अनुपलब्धता के कारण असुविधा हो रही है।
श्री चौहान ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र शौचालय प्रारंभ नहीं किया गया, तो वार्डवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
---श्री रोहित वर्मा जी की खबर