*देवरी अस्पताल की चिकित्सा सुविधाएं और सड़क की स्थिति पर जनपद अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से की भेंट*
*देवरी /* जनपद पंचायत डौंडी लोहारा के जनपद अध्यक्ष कांती प्रकाश सोनबरसा ने देवरी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी और डॉक्टर के पद की आवश्यकता के साथ ही क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर बालोद से सौजन्य भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि देवरी अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं हैं और डॉक्टर का पद लंबे समय से रिक्त है, जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल सिर्फ रिफर सेंटर बन गया है। इसके साथ ही, ग्रामीण अंचल की सड़कों की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।
जनपद अध्यक्ष सोनबरसा ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए कहा कि यदि इन बुनियादी समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीणों का जनजीवन और भी अधिक प्रभावित होगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन जल्द ही आवश्यक कार्यवाही कर आम जनता को राहत प्रदान करेगा।