टाॅपर विद्यार्थियों को स्व. अतीराम साहू की पुण्य स्मृति में प्रतीक चिन्ह भेंट - धर्मेंद्र कुमार श्रवण

टाॅपर विद्यार्थियों को स्व. अतीराम साहू की पुण्य स्मृति में प्रतीक चिन्ह भेंट - धर्मेंद्र कुमार श्रवण

टाॅपर विद्यार्थियों को स्व. अतीराम साहू की पुण्य स्मृति में प्रतीक चिन्ह भेंट - धर्मेंद्र कुमार श्रवण

टाॅपर विद्यार्थियों को स्व. अतीराम साहू की पुण्य स्मृति में प्रतीक चिन्ह भेंट - धर्मेंद्र कुमार श्रवण


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2025 में बालोद जिला को गौरवान्वित करने में सफलीभूत रहे ऐसे बच्चों को प्रेरणा साहित्य समिति बालोद के संयोजकत्व में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता एवं नवोदित कलमकार धर्मेंद्र कुमार श्रवण सेजेश खलारी  द्वारा अपने पिताजी स्व. श्री अतीराम साहू कबीरपंथी की पुण्य स्मृति में सभी प्रतिभावान एवं ऊर्जावान बाल वैज्ञानिक बच्चों को प्रदानकर गौरवान्वित हुए।  उन्होंने यह बताया उनके पिताजी हमेशा गांँव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को पुरस्कार वितरण करता था उन्हीं के इस यादगार पल को सफल बनाने के लिए होनहार बच्चों को उनकी स्मृति में पुरस्कार प्रदान किया गया और श्रवण जी सामाजिक स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम में सहयोग करते रहते हैं। चाहे अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए न्योता का भोज कार्यक्रम हो या शालेय उत्कृष्ट प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देना हो या धार्मिक संस्थाओं में भोजन भंडारा करना हो,  कोरोना काल जैसे विषम परिस्थितियों में सहयोग राशि व राशन सामाग्री भेंट करना हो। इस तरह से समाज के हित में कार्य करते रहते हैं। 

कार्यक्रम का आयोजन धोबी समाज सिवनी बालोद में संपन्न हुई मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री सीताराम साहू *श्याम* ,  मानस मंजूषा प्रतिष्ठान के प्रांताध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरुस्कृत श्री जगदीश देशमुख जी, संस्कृत आचार्य सेवा निवृत्त प्राचार्य गोरे लाल शर्मा जी , श्रीमती नीलम कौर प्राचार्य सेजेस अंग्रेजी माध्यम अर्जुंदा, प्राचार्य सोहन साहू हाई स्कूल खैरवाही, प्राचार्य रायपुरिया जी प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल भैंसबोड़ ऐसे विद्यवत जनों के शुभाशीष कर कमलों द्वारा कोटि-कोटि शुभकामनाएं संप्रेषित करते प्रदान किया गया। कक्षा 12 वीं के संध्या साहू , ग्रेसी साहू कक्षा दसवीं से रिया केंवट, भावना साहू , ध्रुव कुमार साहू एवं अन्य सभी बच्चे अपने माता-पिता,पालक एवं जन समुदाय  उपस्थित रहे। विगत वर्ष भी बालोद जिला के छ ग माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में टॉपर होनहार सभी 12 बच्चों को यह सम्मान प्रदान किया गया था। 

कार्यक्रम में जयकांत पटेल, पुष्पराज पुष्कर, सी एल गंधर्व , पूसन कुमार साहू,  श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती संध्या पटेल श्रीमती मंजूलता श्रवण, लव कुमार सिंह, टिकेश्वर सिन्हा दानेश्वर सिन्हा, सुरेश देशमुख, डाॅ लक्ष्मण उमरे एवं सभी शिक्षक साहित्यकार , कवि मित्र की उपस्थिति रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3