नारायण निषाद जाऐंगे सिंगापुर फिजी देश
बेमेतरा""" भारत फिजी देश में दिनांक 25 मई से 7 जून 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय रामायण, रामलीला एवं छत्तीसगढ के लोक रामायण विधा में विभिन्न प्रसंगानुसार फिजी देश का दस जिला पर अपनी गायन ,वादन के माध्यम से साहित्यिक, सांस्कृतिक शोध संस्थान मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रमो में शिरकत करेगे। भारतीय सांस्कृतिक यात्रा के रूप में ग्राम- कटई, विकास खंड नवागढ, जिला- बेमेतरा (छत्तीसगढ) भारतवासी ने छत्तीसगढ लोक रामायण विधा के आधार पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जो सम्पूर्ण छत्तीसगढ वासियों को गौरवान्वित है नारायण निषाद तीन बार दुबई कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके है श्री रामचरितमानस क्षेत्र के अंचल में हर्ष व्याप्त है, इस अवसर पर श्री रामचरितमानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक, आडिटर डा. रिझन सिंह सेन ,सचिव दिनेंद्र साहू , कोषाध्यक्ष दालचंद साहू, बेमेतरा तहसील अध्यक्ष देवराम साहू, बेरला तहसील अध्यक्ष पंचराम साहू,लोकनाथ साहू, कलाराम निषाद, हनुमान प्रसाद तिवारी, तुलसी राम वर्मा, भागवत निर्मलकर, डॉ रामसनेही वर्मा, उमाशंकर वर्मा, अशोक वर्मा, रविशंकर लोहार, नरेन्द्र जायसवाल, महेश साहू, रामकुमार साहू, गणपत सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश वर्मा, डुम्मन सिंह साहू, हेमलाल निषाद , छत्रपाल वर्मा, सेवक राम वर्मा , पप्पू सेन सहित अनेक पदाधिकारीयों ने नारायण निषाद को बधाई दी उक्त जानकारी ललित सिंह ठाकुर ने दी।