*बेमेतरा के खुड़मुड़ा में आयोजित समाधान शिविर में उमड़ा जनसैलाब*
*मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने किया शिविर का शुभारंभ*,
*मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मान*
*मेघू राणा बेमेतरा* :-
सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत समाधान शिविर जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम खुड़मुड़ा के स्कुल प्रांगण में आज भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू ने माँ सरस्वती की छवि पर पूजा-अर्चना कर किया। 10 ग्राम पंचायतों की भागीदारी, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह l खुड़मुड़ा क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 10 ग्राम पंचायतों –आंनदगांव, चेटुवा, अछोली, बारगांव, जमघट, बलौदीकला, तेलगा, भरदा, मुड़पारकला, खुडमुड़ा, लावातरा ( ढा), सिलघट (भी), गुरहोली – से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन इस समाधान शिविर में पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रखा और विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर मे कक्षा 5वी कक्षा 8वी कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी ke मेघावी छात्र छात्राओं को प्रसस्ती पत्र भेटकर मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने सम्मान किया l और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
समाधान शिविर में कुल 6129 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 6104 आवेदन का शिविर मे तत्काल निराकरण किया गया l
मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन की भावना को गाँव-गाँव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आमजन के लिए न केवल संवाद का सशक्त मंच है, बल्कि यह त्वरित समस्या समाधान और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रभावी माध्यम बन चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। सुशासन तिहार जैसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को नजदीक से साझा किया और कई समस्याओं का निराकरण हुआ।