*अंतागढ़ से रायपुर पैसेंजर ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़नी चाहिए:–आशीष गुप्ता*

*अंतागढ़ से रायपुर पैसेंजर ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़नी चाहिए:–आशीष गुप्ता*

*अंतागढ़ से रायपुर पैसेंजर ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़नी चाहिए:–आशीष गुप्ता*
*अंतागढ़ से रायपुर पैसेंजर ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़नी चाहिए:–आशीष गुप्ता*
*कई बार वयस्क यात्री और गर्भवती महिला भी खड़े खड़े करती है सफर*
चिखलाकसा:–नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 10 इंदिरा कॉलोनी निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता आशीष कुमार गुप्ता ने अंतागढ़ से रायपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बोगी की संख्या बढ़नी चाहिए कहा क्योंकि पैसेंजर ट्रेन अंतागढ़,केवटी,भानु, गुदुम व 
अन्य रेलवे स्टेशन से फूल होकर आती है जिसके कारण दल्लीराजहरा सहित आगे आने वाली स्टेशनों में यात्रियों को सीट के अलावा खड़े रहने के लिए भी जगह नहीं होता है।कई बार बुजुर्ग व्यक्ति या गर्भवती महिलाओं को भी खड़े खड़े यात्रा करना पड़ता है इसके अलावा हमारे कई यात्री भी रोजगार के लिए कुसुमकसा,गुण्डरदेही व अन्य स्टेशनों से मरोदा जाते है लेकिन वो भी सीट के अभाव में खड़े रहते है।अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में अगर बोगी की संख्या बढ़ा दी जाए तो हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा खास कर रोगी यात्री,वयस्क यात्री व सभी पैसेंजर।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3