छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग का संयुक्त आयोजन शपथग्रहण समारोह

छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग का संयुक्त आयोजन शपथग्रहण समारोह

छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग का संयुक्त आयोजन शपथग्रहण समारोह
छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग का संयुक्त आयोजन शपथग्रहण समारोह  जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में गरिमामय आयोजित किया गया।
 छत्रपति शिवाजी महाराज, सरदार वल्लभभाई पटेल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मान. विजय बघेल जी अध्यक्ष छ ग प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं सांसद दुर्ग लोकसभा, ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग, श्रीमती अल्का बघमार महापौर दुर्ग, श्रीमती मीना वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका कुम्हारी, लता ऋषि चंद्राकर राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, मन्नुलाल परगनिहा, कीर्ति नायक जनपद अध्यक्ष पाटन, माधुरी परगनिया जनपद अध्यक्ष बेरला जिला बेमेतरा, श्रीमती नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य दुर्ग प्रितपाल बेलचंदन,तारा चंद्राकर,गोडस कश्यप जी प्रदेश अध्यक्ष मनवा कुर्मी छतरियां समाज, अध्यक्षता सुनील चंद्राकर अध्यक्ष छ ग प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग चन्द्रहास चन्द्राकार अध्यक्ष छ ग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, साथ है दुर्ग जिले की कुर्मी समाज के समस्त जनप्रतिनिधि सामाजिक पदाधिकारी के साथ पूरे प्रदेश से कुर्मी समाज के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि गण शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दुर्ग जिला के कार्यकारिणी व पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कर सम्मान किया गया, लता ऋषि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा की हम पद में रहें न रहें लेकिन सम्मान सभी का होना चाहिए हमारे 27 फिरका है लेकिन सभी को हम ने एक मंच पर लाया सभी का रोटी बेटी का संबंध बना रहे , और समाज ऐसे ही फलता-फूलता रहें गोडस कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिये हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी स्वदेश की बात कहते है हमारे स्वतंत्रता की स्व के बोध होना चाहिये ये बात जन जन तक पहुंचना चाहिए छत्तीसगढ़ की बात हो समाज और राजनीति में भी छत्तीसगढ़ महतारी की जय बोलते हैं खुब चंद बघेल जी के विचार को हम सभी को आत्मसात करतें हुऐ इस का विस्तार जिला से गांव तक विस्तार होना चाहिये सुरेश चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा की जो समाज संगठित  होता हैं उन्हीं की बात मानी जाती है और जो समाज संगठित नहीं होता उस की बात नहीं मानी जाती हमें भी अपने समाज के प्रति संगठित होकर रहना है और हमेशा अपने समाज को आगे बढ़ाते रहना चाहिए देवीचरण वर्मा ने कहा की हमारे मान सम्मान के लिए हम किसी से भी भीड़ जातें हैं हमारे सियान ने जो हमें मार्ग बताये है उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए हमें आगे बढ़ते रहना है हमारे समाज का नेतृत्व अगर कोई कर सकता है तो हमारे कुर्मी समाज के ही कर सकते हम सब के लिए काम करते रहे अस्पताल स्कूल के लिए देते रहे सहयोग और छत्तीसगढ़ में नेतृत्व हमारा समाज करते रहा है राजनीति में भी हमारे समाज को आगे बढ़ाते रहना चाहिए हमारे महापुरुषों का भी मान सम्मान होते रहना चाहिए रावण भी बलवान था लेकिन रावण को राक्षस मानते और राम को हम भगवान मानते हैं हम मांग करते हैं कि हमारे समाज के लिए नया रायपुर कूर्मि समाज को बड़ी भुमि दिया जाये ताकि हम अस्पताल खोल सके आज छत्तीसगढ़ में अस्पतालो में सर्वाधिक लुट मची हुई है हमारा समाज बहुत बड़ा और सक्षम समाज है जिसका हम सहयोग करेंगे निलम चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा की हम जब भी समाज के कार्यक्रम में जाते हैं तो अपने परिवार को भी साथ में लेकर जाना चाहिए ताकि वे भी जाने की हमारा समाज कैसे हैं हम सभी को मजबूत होने की जरूरत है और जो भी समाज का काम करता है तो उसकी कमियां नहीं निकलना चाहिए बल्कि उनके साथ सहयोग कर के उसका साथ देना चाहिए आज महिलाओ की बहुत बड़ी भूमिका है उन्हें कमजोर कभी नहीं समझना चाहिए विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ के प्रदेश से दूर दराज से समाज के प्रतिनिधि आज आए जिनका मैं हृदय से सम्मान करता ये समाजिक की भावना है सुनील चंद्राकर जी एक व्यापारी होने के नाते भी अपने समाज के प्रति उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है जो हमेशा अपने समाज के लिए वक्त भी देते रहे हैं हमारे समाज के स्तंभ मन्नुलाल परगनिहा जी रहे हैं देश के नवनिर्माण में कूर्मि समाज का बहुत बड़ा योगदान है रहा है छत्रपति शिवाजी का बहुत बड़ा योगदान है मुगलों के साम्राज्य को खत्म करने में दाऊ तुला राभ जी और भोला जी ने 12 सौ एकड़ जमीन को दान कर दिया जनप्रतिनिधि को बार बार हम याद दिलाते हैं ऐसा कोई कृत न हो कि हमारे समाज का सर नीचा हो कोई भी ऐसा काम नहीं होना चाहिए और ये न कभी सोचे कि मेरा पद कोई छोटा है पद कभी छोटा नहीं होता जिम्मेदारी बड़ी होती है समाज का नाम बढ़ाना बडी जिम्मेदारी होती है हमारे समाज के मान सम्मान के लिए बेटा बेटी राजनीति व्यापार शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाते हैं तो हमारे समाज का मान सम्मान बढ़ता है खुद के नाम के साथ समाज का भी नाम बढ़ता है जब खुब चंद जी का नाम जब सरकार ने हटाया तो हमारे समाज को बहुत दर्द हुआ मैं समाज के हीत में मैंने बात को उठाया और दिल्ली में भी इस बात को उठाया हम सब के लिए पीड़ा दायक बात है दर्द पीड़ा कही विस्फोट न हो जाए इस अवसर पर समाज के सैकड़ों कूर्मि समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3