*हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्य पूरा होने तक चलानी कार्यवाही रोका जाए - डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ.प्रतीक उमरे ने आम जनता को हो रही परेशानियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम पूरा होने तक चलानी कार्यवाही रोकने का आग्रह किया है।डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है।दुर्ग जिले सहित पूरे राज्य में परिवहन विभाग ने इसके लिए पहले 31 मार्च 2025 तक की समय सीमा दिया था,जिसे बाद में 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ाया गया।16 अप्रैल 2025 से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर 500 से 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है।जिसकी वजह से आम लोगों को बेवजह भारी तकलीफें झेलनी पड़ रही है।हर वाहन मालिक को समय और सुविधा दिया जाना आवश्यक है क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता ने ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है।इसलिए जब तक राज्य के सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम पूरा नहीं हो जाता,तब तक चलानी कार्यवाही (चालान और जुर्माना) को रोका जाए।डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि तकनीकी समस्याएँ जैसे वेबसाइट हैंग होना और जागरूकता की कमी के कारण कई वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवा पाए है।जिलों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है,लेकिन लाखों वाहनों में अभी भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना बाकी है।ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी समस्याएँ जैसे सर्वर डाउन होना और अधिकृत डीलरों द्वारा अतिरिक्त शुल्क वसूलने की भी वजह से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में देरी हो रही है।कुछ पुराने वाहनों विशेषकर बंद हो चुकी कंपनियों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आवेदन में दिक्कतें आ रही हैं।उन्होंने कहा कि नंबर प्लेट लगाने के लिए जो समय दिया जा रहा है उस समय के आसपास भी नंबर प्लेट लगाई नहीं जा रही है ,दो-दो तीन-तीन दिन तक लोग भटक रहे हैं।कोई अपने दफ्तर से छुट्टी लेकर के आ रहा है,कोई मजदूरी करने नहीं जा पा रहा है,कोई अपना कारोबार छोड़कर आ रहा है।इन सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए नंबर प्लेट लगाने के लिए निर्धारित समय पर वाहन मालिकों को यह सुविधा उपलब्ध हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया था की थी नंबर प्लेट लगाने के लिए वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे,ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे इसका पालन भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है।इस बदइंतजामी को सुधारने,नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी के कार्यालय में जिम्मेदार शासकीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने और वाहन चालकों के लिए मौके पर गर्मी से बचने पंडाल,कुलर,ठंडे पानी और बैठक की समुचित व्यवस्था करने का भी आग्रह किया है साथ ही नंबर प्लेट के साथ अवैध रूप से कवर बेचने के धंधे पर तत्काल रोक लगाने की मांग भी किया है तथा इन समस्याओं के आधार पर चलानी कार्यवाही को स्थगित करने का आग्रह डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किया है ताकि वाहन मालिकों को और समय मिल सके तथा उन्होंने लोगों से भी अपील किया है की जिन वाहन मालिकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया है वो रसीद साथ रखें क्योंकि यह चलानी कार्यवाही से बचाव के लिए मान्य है।
भवदीय
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन
नगर निगम दुर्ग।