गोल्डन बुक्स आफ रिकार्ड से दूसरी बार हुए सम्मानित डॉ.परमजोत सिंह वेदी 'येशु'
रायपुर - वृंदावन हॉल में राष्ट्रीय कवि संगम प्रान्त इकाई छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित छन्दबद्ध वृहत हिंदी व्याकरण पुस्तक का विमोचन एवं 111 कवियों का सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.पीसी लाल यादव वरिष्ठ साहित्यकार कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम, विशेष सानिध्य महेश शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री , विशेष अतिथि रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक, अरुण निगम संस्थापक छंद के छ छत्तीसगढ़, डॉ. सोनम राजेश शर्मा संवाददाता गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, कमल शर्मा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ.पी सी लाल यादव ने कवि और कविता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगेश अग्रवाल जी ने कहा कि सहित्य समाज का दर्पण होता है और साहित्य वही श्रेष्ठ है जो समाज को दिशा दिखलाता है।उन्होंने सभी कवियों को उनकी द्वारा रचित पुस्तक के लिए बधाई दी । कार्यक्रम के विशेष अतिथि रामेश्वर शर्मा और अरुण निगम ने सभी उपस्थित कवियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। महेश शर्मा ने राष्ट्रीय कवि संगम के संगठन पर प्रकाश डाला । डॉ इंद्राणी साहू साँची ,डॉ पदमा साहू पर्वणी ,एवं डॉ निरामणी नियति के कुशल निर्देशन में देश के 111 साहित्यकारों द्वारा व्याकरण के विषयों पर छंद बद्ध वृहत व्याकरण की रचना की गई । इस विश्वस्तरीय साझा काव्य संग्रह को गोल्डन बुक ऑफ वार्ड रिकार्ड समिति द्वारा विश्व कीर्तिमान में सम्मिलित किया गया , छंदबद्ध रचनाकार डॉ. परमजोत सिंह वेदी "येशू" बिहार की गीतकार एवं साहित्यकार को दूसरी बार गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड से सम्मानित किया गया,उक्त पुस्तक के विमोचन साथ ही डॉ.पद्मा साहू की पद्मा की कुण्डलिया, डॉ मनोरम चन्द्र की तहँ - तहँ भ्रष्टाचार , सामाजिक प्रभाव, डॉ माधवी गणवीर की रेत की नदी, डॉ दीक्षा चौबे की कुण्डलिया कल्लोलिनी, डॉ इंद्राणी साहू की साँची सुमन घनाक्षरी धमक का विमोचन अतिथियों के कर कमलों से हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित 111 कवियों का सम्मान साल श्रीफल मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन ओंकार साहू एवं राधेश्याम साहू द्वारा किया गया । उपाध्यक्ष कमल शर्मा कार्यक्रम की सफलता के लिए उपस्थित अतिथियों आयोजन में विशेष भूमिका के लिए पदमा साहू ,इंद्राणी साहू, निरामणी नियति एवं उपस्थित कवियों का आभार व्यक्त किया।