*रायपुर:- नगर निगम बिरगांव के द्वारा पीएम श्री अडवानी ऑर्लिकन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिरगांव, रायपुर के प्रांगण में "सुशासन तिहार" का आयोजन हुआ*
*रायपुर:- नगर निगम बिरगांव के द्वारा पीएम श्री अडवानी ऑर्लिकन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिरगांव, रायपुर के प्रांगण में "सुशासन तिहार" का आयोजन हुआ*
मेघू राणा रायपुर:- आज 29 मई को नगर निगम बिरगांव के द्वारा पीएम श्री अडवानी ऑर्लिकन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिरगांव, रायपुर के प्रांगण में "सुशासन तिहार" का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मोतीलाल साहू जी, विधायक रायपुर ग्रामीण थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के सदस्य जो पीएम श्री अडवानी ऑर्लिकन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिरगांव, रायपुर के संविदा कर्मचारियों के द्वारा 6 सूत्रीय मांग को लेकर माननीय विधायक महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने के दौरान माननीय विधायक महोदय जी को मौखिक रूप से यह ध्यानाकर्षण कराया गया कि छत्तीसगढ़ में सभी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के समस्त कर्मचारियों के द्वारा कड़ी मेहनत के साथ अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है, इस बात का प्रमाण प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय से टॉप 10 में आ रहे छात्र हैं। अवसर पर विद्यालय के संविदा कर्मचारी श्री एस के यदु, श्री संतोष पाण्डेय, श्री चमन लाल देवांगन, कु. रेणुका वर्मा, कु. मेघा मढ़रीया, कु. सबीना बानो, कु. सुनैना भसीन, कु. दिव्या वर्मा और कु. अंजना पाण्डेय शामिल हुये।