*बेमेतरा:- नगर कुसमी में सतनामी समाज विकाश समिति कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी*

*बेमेतरा:- नगर कुसमी में सतनामी समाज विकाश समिति कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी*

*बेमेतरा:- नगर कुसमी में सतनामी समाज विकाश समिति  कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी*
*बेमेतरा:- नगर कुसमी में सतनामी समाज विकाश समिति  कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी*
*मेघू राणा बेमेतरा*।नगर कुसमी के वार्ड क्रमांक 2 में सतनामी समाज विकास समिति एवं समस्त नगरवासी कुसमी के तत्वावधान में संत समागम कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर भाजपा किसान नेता श्री योगेश तिवारी जी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग – "सत्य बोलव, दूसर ला पीरा नो देहव, समानता अउ भाईचारा में जियव" – को समाज के बीच प्रसारित करना और नई पीढ़ी को उनके विचारों से जोड़ना था।

श्री योगेश तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा –
"गुरु घासीदास बाबा सिर्फ एक संत नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के पुरोधा थे। उन्होंने जात-पात, भेदभाव और अन्याय के खिलाफ 'सत्य' और 'अहिंसा' का जो दीप जलाया, वो आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं। ऐसे संत समागमों से हमें उनके विचारों को फिर से आत्मसात करने का अवसर मिलता है।"

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, चंद्रप्रकाश साहू नगर पंचायत अध्यक्ष कुसमी,
श्री राधेश्याम देवांगन जी नगर पंचायत उपाध्यक्ष,श्री समीर साहू जी सभापति,श्री जगमोहन जी पार्षद, श्री श्रवण साहू पार्षद,श्रीमती रामशिला साहू पार्षद,श्रीमती राजकुमारी साहू पार्षद,श्री ताराचंद सेवक जी समिति अध्यक्ष,बलराम दिवाकर जी समिति उपाध्यक्ष,विनोद भारती,प्रकाश देसलहरे,अनिल सोनवानी,चंद्रकुमार बारले,हरिश्चंद्र मारकंडे, जगमोहन टंडन,प्रवीण गायकवाड़,सत्यचंद्र कोसले,सुशील सोनवानी,सुरेश कुरे,नितेश ,हेमंत ,धनेश्वर, साथ में युवा, महिलाएं एवं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे। पारंपरिक भजन, विचार गोष्ठी और दीप प्रज्वलन से वातावरण आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक बना रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3