तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
किरना में समाधान शिविर का आयोजन मंत्री टंक राम वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि हुए उपस्थित।
तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम पंचायत किरना में समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री टंक राम वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, जिला पंचायत सभापति श्रीमती स्वाति वर्मा, शैल साहू, सरपंच जनार्दन वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन उपस्थित हुए।
मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने उद्बोधन में सुशासन तिहार की प्रशंसा कर कहा कि सुशासन तिहार के बाद समाधान शिविर में आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भाजपा सरकार की भी प्रशंसा की।
*आबकारी व पुलिस प्रशाशन को लिया आड़े हाथों*
वहीं सबसे ज्यादा शिकायत अवैध शराब बिक्री की रही जहां पर मंत्री ने खुले मंच से कहा कि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग सुधर जाए वरना हम उनको सुधारेंगे , ये सब बंद करो या हम तुमको बन्द करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सबसे ज्यादा शिकायत अवैध शराब बिक्री की है और आबकारी अमला, पुलिस अमला कोई कार्रवाई नहीं कर रही है , उन्होंने कहा कि शराब समाज के लिए घातक है और इस पर अंकुश लगाना जरूरी है। साथ ही कबाड़ी सहित अवैध कारोबारियों पर ठोस कार्रवाई करने की उनके द्वारा कही गई।
कार्यक्रम को जिला पंचायत के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सभापति श्रीमती स्वाति वर्मा ने भी संबोधित किया।
साथ ही सरपंच जनार्दन वर्मा ने सभी का आभार माना, वही कार्यक्रम में कृषि उपकरण, चेक, ट्राईसाईकिल आदि का वितरण भी किया गया।