*वॉर्ड नंबर 10 में बने गार्डन के समतलीकरण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा को दिया आवेदन:–आशीष गुप्ता*

*वॉर्ड नंबर 10 में बने गार्डन के समतलीकरण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा को दिया आवेदन:–आशीष गुप्ता*

*वॉर्ड नंबर 10 में बने गार्डन के समतलीकरण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा को दिया आवेदन:–आशीष गुप्ता*

*वॉर्ड नंबर 10 में बने गार्डन के समतलीकरण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा को दिया आवेदन:–आशीष गुप्ता*

*वार्ड क्रमांक 10 में विकास के हर संभव कार्य होंगे:–आशीष गुप्ता*

चिखलाकसा:–नगर पंचायत चिखलाकसा में वर्तमान भाजपा पार्षद सुनीता गुप्ता जी के प्रयासों से एक सार्वजनिक मिनी गार्डन का निर्माण करवाया गया है और उसमें बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगे हुए है।सुनीता गुप्ता ने कहा कि भविष्य में इस गार्डन को और भी अधिक सुंदर बनाया जाएगा।
भाजपा युवा नेता आशीष गुप्ता ने वार्ड नंबर 10 इंदिरा कॉलोनी में बने मिनी गार्डन के समतलीकरण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा अरविंद नाथ योगी  को आवेदन दिया ताकि गार्डन में चार चांद लग जाए।वार्ड पार्षद सुनीता गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में यह नगर पंचायत चिखलाकसा के सहयोग से ट्यूबर पोल लाइट भी लगाई जाएगी जिससे कि गार्डन और भी अधिक सुंदर दिखेगा इसके साथ साथ यह पर बने स्थापित भगवान शिव जी की शिवलिंग के चारों ओर चबूतरा निर्माण भी करवाया जाएगा।
गार्डन के मैदान के लिए आशीष गुप्ता द्वारा दिए गए आवेदन पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा ने आश्वाशन दिया कि उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर विचार विमर्श कर जल्द से जल्द मांग पूर्ण की जाएगी इसके लिए भाजपा युवा नेता आशीष गुप्ता से मुख्य नगर पालिका अधिकारी चिखलाकसा अरविंद नाथ योगी , नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन,नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजू रावटे,अभियंता राकेश पाठक और राहुल मेंढे व पूरे पंचायत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3