आज फील परमार्थम फाउंडेशन के आश्रय गृह में रसोईघर और भोजन शेड के निर्माण हेतु भूमि पूजन
आज फील परमार्थम फाउंडेशन के आश्रय गृह में रसोईघर और भोजन शेड के निर्माण हेतु भूमि पूजन माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी द्वारा संपन्न किया गया। यह आश्रय गृह परित्यक्त बुज़ुर्गों एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को देखभाल एवं सहारा प्रदान करता है।
इस शेड का निर्माण सरदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, रायपुर द्वारा उनके कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत किया जा रहा है।
वर्तमान में आश्रय गृह में 85 असहाय लोगों की सेवा की जा रही है, जबकि वर्तमान रसोई और भोजन कक्ष में एक समय में केवल 40 लोगों के लिए ही सुविधा उपलब्ध है। इस आवश्यकता को समझते हुए सरदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड ने सहायता का हाथ बढ़ाया। नया भोजन शेड एक समय में 195 लोगों को भोजन सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगा।
पूजन पंडित प्रकाश शर्मा जी एवं विपिन जी द्वारा सम्पन्न किया गया। आश्रय गृह के आश्रित एवं फील परमार्थम फाउंडेशन की टीम इस अवसर पर उपस्थित रही।
हम श्री विजय बघेल जी के पावन आगमन और आशीर्वाद के लिए एवं सरदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के इस सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।