*"आंधी-तूफान और बेमौसम बारिश ने मचाई तबाही – जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुआवजे की मांग तेज"*
बीते दिन आई तेज आंधी, तूफान और बेमौसम बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं और अचानक हुई बारिश से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई घरों की छतें उड़ गईं, शेड उखड़ गए, और खेतों में लगे उपकरण ध्वस्त हो गए। ग्राम कठिया नंबर 1 निवासी तिलक राम बघेल का खेत में लगा सोलर पैनल सिस्टम आंधी में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। यह सोलर पैनल उनकी खेती के लिए बिजली का एकमात्र साधन था |वहीं ग्राम भरुवाडीह कला की श्रीमती शकुन वर्मा का घर पूरी तरह से ढक गया। तेज बारिश और छत टूटने के कारण उनके घर में रखा सारा राशन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान पानी में भीगकर पूरी तरह बर्बाद हो गया। क्षेत्र के अनेक गांवों से भी इसी तरह की खबरें सामने आ रही हैं, जहां लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं और खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से त्वरित राहत और उचित मुआवजे की मांग की है |ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा की इस मार से उबरने के लिए सरकार को शीघ्र कार्रवाई करते हुए सर्वे कराना चाहिए और प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता राशि प्रदान करनी चाहिए।