*नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य जल्द ही हकीकत बनेगा - भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे*
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है।इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव और 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया।दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने सुरक्षा बलों की अदम्य साहस और अटूट समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि नक्सलियों के गढ़ बस्तर संभाग को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए छत्तीसगढ़ में जवानों का अभियान जारी है।लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर हो रहा है।इससे नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं।नक्सल मोर्चे पर फोर्स को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है।कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद सुरक्षा बल वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने के लिए डेडलाइन तय किया है।इसी के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टालू के पहाड़ियों पर 21 दिनों तक नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था,ऑपरेशन से माओवादी संगठन को काफी नुकसान पहुंचा था।छत्तीसगढ़ में हमारे सुरक्षा बलों के जवानों की अदम्य प्रतिबद्धता और साहस के कारण नक्सलवाद के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी जा रही है।उनकी निस्वार्थ सेवा और रणनीतिक प्रयासों से नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य जल्द ही हकीकत बनेगा।जवानों की यह दृढ़ता न केवल क्षेत्र में शांति ला रही है,बल्कि स्थानीय समुदायों का विश्वास भी जीत रही है।