प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सेन समाज छात्रावास निर्माण हेतु दिया गया ज्ञापन
बलोदाबाजार (17.05.25) बलोदा बाजार मे आयोजित तिरंगा यात्रा का आयोजन् आज सकरी मे आयोजित किया गया था। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रभारी मंत्री एवं स्वाथ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सम्मिलित हुए। आयोजित् कार्यक्रम मे सर्व सेन समाज के कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ सेन, जिला अध्यक्ष बसंत श्रीवास, जिला सचिव नागेश सेन, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष कामदेव सेन, जिला उपाध्यक्ष मुकेश चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश श्रीवास सहित सेन समाज के लोग सम्मिलित हुए। सकरी मे स्थित मुख्यमंत्री DAV स्कूल मे समापन समारोह का आयोजन् किया गया उक्त कार्यक्रम मे सेन (नाई) समाज के प्रतिनिधियों द्वारा प्रभारी मंत्री जायसवाल जी से मुलाकात कर जिला मुख्यालय मे सर्व सेन समाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास कि मांग रखा गया। जिसमे प्रभारी मंत्री द्वारा सकारात्मक चर्चा करते हुए आगे इस पर जानकारी देने और प्रयास करने कि बात कही गयी। जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बलोदा बाजार भाठापारा जिला के निर्माण के बाद और अब के स्थिति मे बहुत कुछ बदलाव हुआ है। पहले कुछ कॉलेज हि थे लेकिन अब यहा पर जिला स्तरीय ITI, पॉलिटेक्निक कॉलेज, विधि कॉलेज, विज्ञान, कला एवं वाणिज्य कॉलेज के साथ कुछ निजी नर्सिंग कॉलेज और बहुत से प्रमुख विद्यालय स्थिति है जहा पूरे जिले से समाज के विद्यार्थी पढ़ने आते है। जो किराये के मकान् मे रहते है जहा पढ़ाई के फिस और पुस्तकों से ज्यादा उन्हे रहने खाने का खर्च ज्यादा करना पड़ता है। बहुत से पालक इन् खर्चो को नही उठा पाते और वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नही दे पाते है। विभिन्न समाज के छात्रावास जिला मुख्यालय मे स्थिति है जहा उन समाज के गरीब तबके के दुरस्थ ग्रामीण छेत्रों मे निवास करने वाले छात्र रहकर पढ़ते है। ऐसे मे हमारे समाज का भी एक छात्रावास जिला मुख्यालय मे होना चाहिए जिससे हमारे समाज के छात्र भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु यहा आसानी से रह सके और वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज प्रदेश और देश के विकाश मे अपना योगदान दे सके। जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सर्व सेन समाज के जिला मुख्यालय मे छात्रावास और भवन निर्माण हेतु आगामी समय मे स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री टन्क राम् वर्मा जी, बलोदा बाजार नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक् जैन जी एवं बलोदा बाजार जिला कलेक्टर से भी मुलाक़ात करके मांग रखा जायेगा।