बेमेतरा:- शिवा जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह सम्पन्न

बेमेतरा:- शिवा जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह सम्पन्न

बेमेतरा:- शिवा जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह सम्पन्न

बेमेतरा:- शिवा जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह सम्पन्न


*मेघू राणा बेमेतरा*। — छत्तीसगढ़ मानव कुर्मी क्षेत्रीय समाज, हरदी द्वारा भव्य आयोजन में छत्रपति शिवा जी महाराज की प्रतिमा की पअनावरण एवं नवनिर्मित छात्रपति शिवा जी महाराज सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू शामिल हुए। उनके साथ प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक श्री अवधेश सिँह चंदेल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे शुरुवात छात्रपति शिवा जी महाराज की प्रतिमा का विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ शुरुवात हुई ल तत्पश्चात अतिथियों का समाजिक पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक रूप से पुष्पगुच्छ एवं शाल से सम्मान किया गया। 

कार्यक्रमको सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू जी ने समाज की एकता, संस्कृति एवं संगठनात्मक शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज जैसे वीर महापुरुषों से हमें राष्ट्रप्रेम, साहस और सामाजिक न्याय की प्रेरणा मिलती है। साथ ही अंत मे साहू ने समाज के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।


इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने शिवाजी महाराज के आदर्शों एवं वीरता को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया तथा समाज में एकता, शिक्षा एवं जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला।

समारोह प्रमुख रूप से श्री गोडसे कश्यप (अध्यक्ष, मानव कुर्मी छत्तीसगढ़ी समाज), श्रीमती सत्यभामा परगनिया, सपना सुनील देशलारी (सरपंच, हरदी), योगेश वर्मा, दीनानाथ साहू, योगेश्वर वर्मा, भोलू राम वर्मा, नीलकंठ वर्मा, तोरण नायक, सालिक वर्मा, राजेश पाल, सुबह पाल एवं रामखेलावन वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3