बढ़ती आपराधिक घटनाओं की वजह से आम लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ.प्रतीक उमरे ने दुर्ग में लगातार बढ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं की वजह से आम लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है।दुर्ग शहर में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि एक जटिल समस्या है,जिसमें सामाजिक,आर्थिक और प्रशासनिक कारक शामिल हैं।हाल के महीनों में लूट,मारपीट, हथियारों का उपयोग,बलात्कार,और हत्या जैसी घटनाएँ बढ़ी हैं, जिसने लोगों में असुरक्षा और आक्रोश को जन्म दिया है।पुलिस ने कई मामलों में त्वरित कार्रवाई की है,लेकिन कुछ मामलों में जांच की प्रक्रिया पर सवाल और विश्वास की कमी बनी हुई है।आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसिंग में सुधार, सामुदायिक सहयोग,सामाजिक-आर्थिक सुधार,और पारदर्शी जांच जैसे कदम आवश्यक हैं।नशे की लत अपराधों को भी जन्म दे रही है।दुर्ग में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।जिससे पुलिस की भी चिंता बढ़ रही है।नशे के साथ-साथ अब इससे होने वाले अपराधों पर भी लगाम कसना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।बड़े ही आसानी से उपलब्ध होने के कारण नशे की लत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों में तेजी से फैल रहा है,जिसके चलते लोगों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।हर गली मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहों में खुलेआम गांजा,नशीली कफ सीरप से लेकर शराब तक बिक रही है।दवाई की दुकान में नशीली सीरप,गोली और कैप्सूल खुलेआम बिक रहे हैं।लेकिन पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और ड्रग विभाग की टीम आंख मूंदे बैठी है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यजनक है।