खरोरा: दिव्यता सम्पन्न समर कैंप का भव्य समापन
खरोरा: विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता,कला, शक्ति ओर सद्गुणों के विकास के लिए ब्रह्म कुमारीज खरोरा के स्थानीय सेवा केन्द्र प्रभु उपहार भवन में बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यता सम्पन्न समर कैंप में विभिन्न प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिसमें चित्र कला ,क्ले आर्ट, कहानी लेखन, वाद-विवाद क्राफ्ट मेकिंग काम्पिटिशन करवाया गया।
प्रतिदिन म्यूजिक के साथ डांस एरोबिक्स करवाये गये।
समर कैंप के अंतिम दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ , जिसमें बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट, मेंडल,और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा मूल्य निष्ठ समाज की स्थापना के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
संस्था की मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी उमा दीदी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है,और यह क्षमता राजयोग के अभ्यास से आती है।
ब्रह्माकुमारी संस्था चरित्र निर्माण के साथ बौद्धिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की शिक्षा देती है।
वरिष्ठ नागरिक जगराखन धीवर ने उपस्थित माता-पिता को सचेत करते हुए कहा कि हम अपने बच्चों की पालना समझदारी से करें, जिससे कि वे कुसंग और दुर्व्यसनों से बचें।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा की प्रधान अध्यापिका सुशीला वर्मा ने मोबाइल व टीवी के लत से बचाने के लिए पालकों से अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रह्माकुमारी सावित्री बहन ने कहा कि
बच्चे मां बाप के घर रुपी बगिया के सुंदर फूल है, जीवन में इन्हें महकने के लिए पौष्टिक भोजन के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा रूपी खाद पानी देना आवश्यक है, तभी ये बच्चे बड़े होकर संसार रूपी बगिया को महकायेंगे।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सुनीता, विनोद भाई,भरत भाई, घनाराम,रेशम माता,बिंदु बहन रिखीराम धीवर, सुलोचना, विशाल, सहित बड़ी संख्या में बच्चे और उनके पालक गण उपस्थित रहे।