एमएड में विशेष उपलब्धि: धर्मेंद्र ने एमएड टॉप-10 में स्थान बनाया

एमएड में विशेष उपलब्धि: धर्मेंद्र ने एमएड टॉप-10 में स्थान बनाया

एमएड में विशेष उपलब्धि: धर्मेंद्र ने एमएड टॉप-10 में स्थान बनाया

एमएड में विशेष उपलब्धि: धर्मेंद्र ने एमएड टॉप-10 में स्थान बनाया


पं.रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा एमएड विषय की मेरिट लिस्ट जारी किया गया, जिसमें प्रतिभावान विभागीय छात्राध्यापक धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर को सफलता हासिल कर‌ते हुए गौरवान्वित करने में सफलीभूत रहा साथ ही शालेय संस्था सेजस खलारी को भी ऊंचे शिखर पर पहुँचाने में विशेष उपलब्धियां हासिल की। धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने न ही केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम ही हासिल किये है, बल्कि उन्होंने परीक्षा के साथ-साथ शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी से अलग अनूठा व अनुपम पहचान बनाये। 
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में अध्ययन करते हुए वार्षिक उत्सव मिलन सम्मान समारोह, विशेष जयंती पर्व, राष्ट्रीय त्योहार, विज्ञान भारत मेला, राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार व शोध‌ सम्मान, नशा मुक्त नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता अभियान, कला उत्सव में निर्णयाक की भूमिका व महाविद्यालयीन गतिविधियों में उद्घोषक व स्वयं सहभागिता का परिचय निभाकर विविध क्रियाकलापों से स्थान बनाने में कामयाब रहे है। उनके इस बहुआयामी उपलब्धि ने शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय व विद्यालय का नाम रोशन किया है।

    श्रवण ने अपनी प्रतिभा के बल पर सफलतम व श्रेष्ठ परिणाम का श्रेय अपने घर परिवार, शिक्षक साथियों और मित्रों को देते हुए कहा कि यह उनके तपस्या, साहस, धैर्य, लगन व‌ कड़ी परिश्रम के साथ-साथ प्रबुद्ध विद्वत गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम हैं। आगे भी शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए नित नये आयाम के साथ संकल्प लेकर छात्रों के प्रति समर्पित होकर कार्य करने हेतु वचनबद्ध है जो स्वयं अनुशासित व अनुकरणीय है। इसके इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा, एमएड प्रभारी डॉ अर्चना वर्मा, बीएड प्रभारी डॉ डीके बोदले एवं सीटीई के समस्त फैकल्टी मेंबर्स व स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं संप्रेषित किया गया। बालोद जिले से विशेष उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय मरकले जी, ए पी सी लेखराम साहू, जिला मिशन समन्वयक अनुराग द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज, बी आर सी सी सच्चिदानंद शर्मा एवं शालेय संस्था के प्राचार्य श्रीमती एस जाॅनसन तथा समस्त अध्यापकगण संकुल परिवार खलारी विकासखंड डौडी जिला बालोद ने हर्ष व्यक्त कर बधाई संप्रेषित किये हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3