आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं - डॉ. प्रतीक उमरे
पहलगाम पर हए आतंकवादी हमले का भारतीय सेना ने बदला ले लिया है।भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को नेस्त-नाबूद कर दिया।दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई प्रारंभ कर दी है।भारतीय सेना अपने चिर-परिचित अंदाज में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।भारतीय सेना ने कड़ा संदेश दिया है कि हमारे देश की ओर आंख उठाकर भी देखने वाले आतंकवादियों और उसके रहनुमाओं का सिर कुचल दिया जायेगा।हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है।आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।भारतीय सेना का साहस,हर देशवासी का विश्वास है।हम सब साथ हैं और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट हैं।यह नया भारत है,जहां देशवासियों की भावना के अनुरूप फैसले होते हैं।पहलगाम में भारत की बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ने,भारत की तरफ आंख उठाने का दुस्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है।हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है।