हाथ में तिरंगा लेकर सांसद विजय बघेल ने लगाया भारतीय सेना का जयकारा

हाथ में तिरंगा लेकर सांसद विजय बघेल ने लगाया भारतीय सेना का जयकारा

हाथ में तिरंगा लेकर सांसद विजय बघेल ने लगाया भारतीय सेना का जयकारा

हाथ में तिरंगा लेकर सांसद विजय बघेल ने लगाया भारतीय सेना का जयकारा



कहा देश की उम्मीदो पर खरे उतरे प्रधानमंत्री 

-----भिलाई ऑपरेशन सिंदूर की खबर मिलने के बाद पूरे देश भर के साथ साथ लधु भारत भिलाई में भी अलग ही माहौल देखने को मिला है लोगो में देश भक्ति का जज्बा खूब नजर आ रहा है इधर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल भी सुबह से ही अपने मार्निंग वाक ग्रुप साथीयों के साथ में अपने हाथों में तिरंगा लिए भारतीय सेना के जस्बे को बढ़ाते हुए जयकारे लगाते हुए सड़कों पर निकल गए सांसद विजय बघेल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश की उम्मीदो पर खरे उतरे हैं प्रधानमंत्री ने जो कहा उसे कर के दिखाया है सबसे बड़ी बात यहां है कि इस स्ट्राइक का नाम भी/ऑपरेशन सिंदूर दिया है जो उन सभी बहन बेटियों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है जिनका सिंदूर पहलगाम में उजड़ गया था ऑपरेशन सिंदूर के तहत आज रात 1,30 बजे हिन्दुस्तान की बहादुर फौज द्वारा पाकिस्तान के अंदर स्थापित 9 आंतकवादी लांचर स्थान पर स्ट्राइक करते हुए 900



आंतकवादीयो को मौत के घाट उतार गया इस तरह पहलगाम में निर्दोष 26 भारतीय नागरिक को कायरता से से मौत के घाट उतारने के बदले में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सफल कार्यवाही की गई इस अवसर पर विजय बघेल सांसद दुर्ग के मार्गदर्शन में फौज का मनोबल बढ़ाने के लिए भारत माता की जय घोष के साथ आज सुबह भिलाई टाउनशिप के सिविक सेंटर भिलाई में एक विशाल विजय रैली निकाली गई इस दौरान सांसद विजय बघेल ने अंतगवाद के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जिससे बड़ी संख्या में मार्निंग वाक ग्रुप के साथी आम जनता उपस्थित थे सांसद विजय बघेल ने कहा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाना है पहलगाम की घटना के बाद से ही देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ आंक्रोश की स्थिति बनी हुई थी पाकिस्तान के इशारे पर आंतकी संगठन भारत देश और यह के आम नागरिको को लगातार नुकसान पहुंचाने का काम करते रहे हैं आज पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुहंतोड़ जवाब दिया l जय हिन्द जय भारत जय chattisgarh

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3