*बेमेतरा:- जितेन्द्र साहू जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड, की माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से सौजन्य भेंट*
*बेमेतरा:- जितेन्द्र साहू जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड, की माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से सौजन्य भेंट*
*मेघू राणा बेमेतरा*। विगत दिवस छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री साहू ने सरगुजा, महासमुंद एवं बलौदाबाजार जिलों में तिलहन उत्पादक कृषकों के साथ संपन्न बैठकों की जानकारी प्रदान की, जिसमें परंपरागत एवं नवीन तकनीकों से युक्त तेल पेराई मशीनों का अवलोकन भी शामिल था।
श्री साहू द्वारा प्रस्तुत इस विस्तृत विवरण से मुख्यमंत्री महोदय अत्यंत संतुष्ट हुए एवं उन्होंने तेलघानी विकास बोर्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं के लिए स्वरोजगार की संभावनाओं को बल देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएँ हैं।
इस शुभ अवसर पर श्री जितेन्द्र साहू जी ने माननीय मुख्यमंत्री को लकड़ी की पारंपरिक तेलघानी से पेराई किए गए शुद्ध सरसों, तीली एवं मूँगफली के तेल की भेंट अर्पित की, जिसे मुख्यमंत्री महोदय ने सहर्ष स्वीकार किया। यह भेंट न केवल छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकपरंपरा और स्वदेशी तकनीक का प्रतीक थी, अपितु राज्य के कृषक समुदाय की मेहनत और आत्मनिर्भरता का जीवंत प्रमाण भी।
इस भेंटवार्ता ने न केवल राज्य के तिलहन उत्पादकों के हित में भावी योजनाओं की संभावनाओं को बल दिया, बल्कि पारंपरिक उद्योगों को नवीन दिशा देने की प्रतिबद्धता को भी पुनः पुष्ट किया।