ग्राम कजराबांधा में एक दिवसीय फाग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

ग्राम कजराबांधा में एक दिवसीय फाग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

ग्राम कजराबांधा में एक दिवसीय फाग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

ग्राम कजराबांधा में एक दिवसीय फाग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया


ग्राम कजराबांधा में एक दिवसीय फाग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खोमलाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत कजराबांधा , अध्यक्षता पुष्पेंद्र साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत कजराबांधा साथ में विशेष अतिथि के रूप में डॉ अशोक आकाश वरिष्ठ साहित्यकार बालोद, जसवंत सार्वा , नेमीचंद देवांगन एवं समस्त पंचगन रहे साथ में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में श्रीमती मीना उमाशंकर साहू जिला पंचायत सदस्य बालोद , श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंदरदेही साथ में ग्राम के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे है। 

इस कार्यक्रम में ग्राम के प्रतिभाओं को सम्मानित करने का प्रयास किया गया, इसी कड़ी में इस वर्ष का लोक कला सम्मान जय अंबे रामधुनी परिवार कजराबांधा को दिया गया, साथ में सैनिक सम्मान , सियान सम्मान , नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन विशेश्वर कुमार साहू (शिक्षक) ने किया। 

पूरे कार्यक्रम का संयोजन अलेंद्र कुमार साहू सब स्टेशन इंजीनियर के द्वारा हुआ। फाग सम्मेलन में आदर्श नवयुवक फाग मंडली पड़कीभाट , जय मां विंध्यवासिनी भाग मंडली गोकुलपुर (धमतरी) ने अपना प्रस्तुति दिया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3