वर्षों से उपेक्षित किंतु अति आवश्यक कार्य नहावन घाट निर्माण के लिए आगे आई छाया पार्षद भुनेश्वरी यादव

वर्षों से उपेक्षित किंतु अति आवश्यक कार्य नहावन घाट निर्माण के लिए आगे आई छाया पार्षद भुनेश्वरी यादव

वर्षों से उपेक्षित किंतु अति आवश्यक कार्य नहावन घाट निर्माण के लिए आगे आई छाया पार्षद भुनेश्वरी यादव

वर्षों से उपेक्षित किंतु अति आवश्यक कार्य नहावन घाट निर्माण के लिए आगे आई छाया पार्षद भुनेश्वरी यादव 


ज्ञात हो कि वार्ड क्र.10,13,15,18,19 और 20 के सीमाओं से लगा घोड़ा मंदिर, सुप्रसिद्ध मेला स्थल के बीच में कभी बारहमासी नाला बहता था। एक जमाने में वार्ड वासी अपने निस्तारी के सभी कार्य इसी नाले में करते थे , यहां तक कि वार्ड वासी परिजनों के मृत्यु पश्चात नहावन कार्यक्रम भी इसी नाले में संपन्न करते है। किंतु दल्ली राजहरा रावघाट रेल परियोजना के आकार लेने के साथ ही उक्त बारहमासी नाला भी लगभग पूरी तरह पट चुका है, जो थोड़ा बहुत नाले का अस्तित्व बचा है वो झाड़ियों और समतलीकरण के कारण अप्रासंगिक हो चुका है। इसके बावजूद वार्ड वासी उक्त कठिनाइयों के बाद भी जैसे तैसे मृत्यु संस्कार से संबंधित नहावन कार्यक्रम को पूर्ण करते है। पिछले 25 वर्षों से वार्डवासियों के द्वारा अपने पार्षदों से लेकर नगरपालिका तक को कई बार अपनी परेशानियों और आवश्यकताओं से अवगत करा चुके है, किंतु आज पर्यंत तक नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि उदासीन ही रहे है। जबकि उक्त नाले को नहावन घाट लायक बनाने में कोई विशेष खर्च नहीं है, चाहे तो कोई भी वार्ड के पार्षद अपने एक वर्ष के निधि से भी आधे राशि से नहावन घाट बना सकते थे। किंतु जनप्रतिनिधियों में कुछ अच्छा करने की भाव और इच्छा की कमी के कारण आज तक उपरोक्त वार्ड वासी बेहद आवश्यक सुविधाओं से वंचित है।

नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू और वार्ड क्र.20 के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भुनेश्वरी यादव अपने चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय जनता को चुनाव जीतने पर नहावन घाट बनाने का आश्वासन दिया था जिसे श्रीमती भुनेश्वरी यादव द्वारा पार्षद नहीं बन पाने के बावजूद मन में कोई मलाल नहीं रखते हुए जिन्होंने उन्हें समर्थन दिया उनके अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वार्ड में घूम घूम कर आवेदन पत्र में वार्डवासियों से हस्ताक्षर कराया साथ ही संबंधित वार्ड के पार्षदों से मिलकर वार्डवासियों की आवश्यकता से अवगत कराकर उनका भी समर्थन लिया।

    विदित हो दल्ली राजहरा में नाले, तालाब अब लगभग पूरी तरह चुके है जिसके कारण बस्ती क्षेत्र से संबंधित अधिकांश वार्डों में नदी नाले और तालाब किनारे संपादित किये जाने वाले मृत्यु संस्कार से संबंधित कर्मकांडो को पूरा करने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी को मालती निषाद पार्षद वार्ड क्र.10, तरुण साहू पार्षद वार्ड 15, श्रीमती अरुणा रामटेके पार्षद वार्ड18, नोईमुद्दीन खान पार्षद वार्ड19 और श्रीमती भुनेश्वरी यादव छाया पार्षद वार्ड 20 के द्वारा मिलकर आवेदन पत्र के माध्यम से अतिशीघ्र वार्डों में नहावन घाट निर्माण करने का अनुरोध किया है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3