तिल्दा नेवरा: खरोरा के मुड़पार स्थित ITBP कैंप में सिपाही ने ASI को मारी गोली...ASI की मौके पर मौत....खरोरा थाना इलाके का मामला।

तिल्दा नेवरा: खरोरा के मुड़पार स्थित ITBP कैंप में सिपाही ने ASI को मारी गोली...ASI की मौके पर मौत....खरोरा थाना इलाके का मामला।

तिल्दा नेवरा: खरोरा के मुड़पार स्थित ITBP कैंप में सिपाही ने ASI को मारी गोली...ASI की मौके पर मौत....खरोरा थाना इलाके का मामला।

तिल्दा नेवरा: खरोरा के मुड़पार स्थित ITBP कैंप में सिपाही ने ASI को मारी गोली...ASI की मौके पर मौत...खरोरा थाना इलाके का मामला।

खरोरा पुलिस सुचना के बाद मौके पर पहुंची 


सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार परेड के दौरान एस आई और कस्टेबल के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद ।

सुबह घटना को दिया गया अंजाम। बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार उम्र 32 साल ने हरियाणा निवासी ASI देवेंद्र सिंह दहिया उम्र 56 साल की गोली मारकर हत्या कर दी।




खरोरा से लगे मुडपार आईटीबीपी कैम्प कल सुबह बिहार निवासी आईटीबीपी के कांस्टेबल सरोज कुमार का हरियाणा निवासी आईटीबीपी के एस आई देवेन्द्र सिह दहिया का पेरेड के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते आज सुबह लगभग 7 से 8 बजे के बीच सिपाही ने अपने बंदुक से एस आई देवेन्द्र दहिया पर लगभग 20 राउड गोली चलाकर दी जिसके चलते एस आई की मौके पर ही मौत हो गई ।
कैम्प मे घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां मामले की जांच की जा रही है।

बाइट 1, कीर्तन राठौर एडिशनल एसपी


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3