तहसील साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्थानीय साहू सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
फाग गीत विमला साहू, चम्पा देवी साहू प्रस्तुत की! छोटे से श्याम कन्हैया रे .... गीत में खुब तालीयां बटोरी! तोरण लाल साहू ने महिला प्रकोष्ठ को होली की शुभकामनाएं दिया! होली का त्यौहार आपसी मतभेद भुलाकर आपसी भाईचारा का संदेश देता है! मंच संचालन सचिव गायत्री साहू ने की! आभार व्यक्त सह सचिव विमला साहू ने की! आयोजन में कुन्ती साहू, बिमला साहू, भूमिका साहू, महेश्वरी साहू, किरण साहू, लता साहू, रामकुमारी, खेमीन, पेमीन, मनभा, ममता, बबीता, बुधन्तीन, दुरपत, अंजली, किरण, सुषमा, धरमीन, रंजना, नीरा, इन्द्राणी, सहित समाज की महिलाएँ उपस्थित थी!